नई दिल्ली: फरीदाबाद के रोशन नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां एक 28 साल की महिला की हत्या कर उसका शव घर के सामने 10 फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया. महिला की शादी 2023 में अरुण सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके बीच झगड़े शुरू हो गए. इन झगड़ों में अरुण के माता-पिता, भूप सिंह और सोनिया, भी शामिल थे. बात इतनी बिगड़ गई कि तलाक की नौबत आ गई.
15 अप्रैल 2025 की रात को भूप सिंह, सोनिया और अरुण ने मिलकर बहू को रास्ते से हटाने की साजिश रची. योजना के तहत, सोनिया को उत्तर प्रदेश के एटा में एक शादी में भेज दिया गया ताकि वह घटना के समय घर पर न हो. 21 अप्रैल की रात को भूप सिंह ने बहू को गन्ने का जूस दिया, जिसमें नींद की गोलियां मिलाई गई थीं. जूस पीते ही महिला गहरी नींद में चली गई.
रात के सन्नाटे में, भूप सिंह बहू के कमरे में गया. उसने पहले उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इस दौरान अरुण घर में ही मौजूद था और सबकुछ देख रहा था. हत्या के बाद, दोनों ने उसके शव को घर के सामने पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया. इसके बाद, अरुण ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, जिसमें उसने दावा किया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और कहीं चली गई.
महिला के मायके वालों को अरुण की बातों पर शक हुआ. उन्होंने पुलिस से गहन जांच की मांग की. पड़ोसियों से पूछताछ और सुरागों के आधार पर 20 जून 2025 को पुलिस ने रोशन नगर में सिंह परिवार के घर के सामने गड्ढा खोदा, जहां से महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ.
पुलिस ने भूप सिंह को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में हत्या की साजिश कबूल की. उसने बताया कि उसकी बहू और अरुण के बीच लंबे समय से विवाद चल रहे थे, जिसके चलते यह कदम उठाया गया. पुलिस ने सोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अरुण अभी फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी जारी है. साथ ही, महिला की ननद काजल की भूमिका की भी जांच की जा रही है.