नीली बत्ती वाली गाड़ी में घूम रहे थे लालू के लाल, FIR दर्ज होते ही निकल गई हेकड़ी

Amanat Ansari 19 Oct 2025 06:17: PM 1 Mins
नीली बत्ती वाली गाड़ी में घूम रहे थे लालू के लाल, FIR दर्ज होते ही निकल गई हेकड़ी

नई दिल्ली: बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव पर चुनाव आचार संहिता तोड़ने का केस दर्ज हो गया है. नामांकन के दौरान एक सफेद बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का लोगो और नीली-लाल लाइट लगाकर रैली को एस्कॉर्ट करने का वीडियो वायरल होने के बाद अंचल अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

घटना 16 अक्टूबर को नामांकन समारोह के दौरान की है. वीडियो में दिखा कि बोलेरो (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 03AR1820) पर पुलिस हुटर और रंगीन लाइटें चिपकाई गई थीं, जो रैली को आगे-आगे ले जा रही थी. गाड़ी के पीछे पार्टी का झंडा लहराता नजर आया, जबकि एक व्यक्ति झंडा पकड़े प्रचार करता दिखा. चुनाव नियमों के तहत सरकारी वाहनों का निजी इस्तेमाल या उम्मीदवार को पुलिस एस्कॉर्ट देना सख्त मना है.

एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी कर पुष्टि की कि महुआ थाने में भारतीय न्याय संहिता-2023 की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज हुई है. अंचल अधिकारी मनी कुमार वर्मा ने शिकायत की, जिसमें उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम का जिक्र है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की.

पुलिस का कहना है कि यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है, और जांच पूरी होने के बाद आगे की कदम उठाए जाएंगे. तेज प्रताप यादव ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह मामला बिहार विधानसभा चुनावों के बीच उम्मीदवारों पर निगरानी की याद दिलाता है, जहां छोटी सी चूक भी कानूनी पचड़े में फंसा सकती है.

tej pratap yadav mahua bihar election tej pratap fir

Recent News