हरियाणा के नूंह में शुक्रवार-शनिवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल श्रद्धालुओं से भरी एक चलती बस में आग लग गई, जिसके बाद बस में सवार करीब 8 लोग जिंदा जल गए. वहीं 2 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है. सभी लोग दर्शन कर अपने-अपने घर लौट रहे थे.
12 लोगों से ज्यादा हुए हैं घायल
इस घटना में करीब 12 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि लोगों ने आग बुझाने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वे तत्काल आग बुझाने में असफल रहे.
श्रद्धालु थे सभी घायल और मृतक
वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के बताए जा रहे हैं, जो मथुरा, वृन्दावन से दर्शन कर लौट रहे थ. जिसके बाद हादसे की सूचना पाकर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई.
बस में करीब 60 श्रद्धालु थे सवार
बस में सवार कुछ घायल महिलाओं ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस, मथुरा और वृन्दावन दर्शन करने के लिए निकले थे. बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 60 श्रद्धालु सवार थे. सभी आस-पास के रिश्तेदार थे. इनमें कुछ पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर तो कुछ चंडीगढ़ के रहने वाले थे.