जाने क्यों पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को नहीं डालने दिया गया था वोट?

Global Bharat 04 May 2024 1 Mins
जाने क्यों पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को नहीं डालने दिया गया था वोट?

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ देश में ही अजीब मामला पेश आया है. दरअसल बोरिस जॉनसन स्थानीय चुनाव में मतदान करने के लिए पहचान पत्र लाना भूल गए थे, जिसके बाद उन्हें पोलिंग स्टेशन से वापस भेज दिया गया. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने जॉनसन को बिना पहचान पत्र के वोट डालने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री को वापस लौटना पड़ा.

दिलचस्प बात ये है कि ये बोरिस जॉनसन ही थे, जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन में वोट डालने के लिए पहचान पत्र को अनिवार्य किया था. स्काई न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बोरिस जॉनसन बाद में जरूरी फोटो पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें डालने की अनुमति मिली.

बोरिस जॉनसन साल 2019 से 2022 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे. इसी दौरान उन्होंने चुनाव अधिनियम 2022 पेश किया था, जिसमें वोट देने के लिए फोटो पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया था. इस बदलाव को पिछले साल स्थानीय चुनावों में लागू किया गया था, जब पहली बार मतदाताओं को आईडी दिखाने की जरूरत पड़ी.