छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई, 3 बड़े IED बरामद

Global Bharat 17 May 2024 09:09: PM 1 Mins
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई, 3 बड़े IED बरामद

लोकसभा चुनाव के बीच नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में फोर्स का अभियान भी जारी है. बस्तर के अलावा अन्य नक्सल प्रभावति जिलों में भी सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई हो रही है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में माओवादियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया.

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर की गई. सिक्योरिटी फोर्स ने माओवादियों के ठिकाने से तीन आईईडी भी बरामद किए हैं. तीनों आईईडी को गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के जंगल से बरामद किया गया है. यहां पर सुरक्षाबलों की टीम सघन सर्चिंग अभियान के तहत निकली थी उसी दौरान उसे यह सफलता मिली है.

दरअसल नक्सलियों की एक्टिविटी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल के जावन कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में ऑपरेशन को शुरू किया. नक्सलियों के ठिकानों से एक टिफिन बम और दो कुकर बम बरामद किए गए.

यह सब विस्फोटक जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था. तीनों विस्फोटकों का वजन तीन-तीन किलोग्राम था. बरामद बमों को बाद में बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने निष्क्रिय कर दिया. गरियाबंद पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर जंगल में आईईडी प्लांट करने का काम करते हैं.

Recent News