आपको ज्ञात होगा कि एलन मस्क ने कुछ साल पहले ट्विटर को खरीद लिया था इसके बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर ट्विटर से ‘X’ कर दिया था. इसके बाद Logo में बदलाव किया गया था.
वहीं अब जानकारी मिली है कि एलन ने इसके URL में भी बदलाव कर दिया है. यानी अब आपको कहीं पर भी ट्विटर नजर नहीं आएगा. इस बदलाव के बाद URL की शुरुआत भी ‘X.com’ से होने वाली है.
अगर आप Twitter के URL फर भी जाएंगे तो ये सीधा ‘X’ पर भेज देगा. एलन मस्क की तरफ से ये एक बड़ा फैसला लिया गया है और कंपनी ने अपने यूआरएल को पूरी तरह ट्रांसफर कर दिया है.