पूरी तरह बदल गया Twitter, एलन मस्क ने URL में किया बदलाव

Global Bharat 17 May 2024 04:10: PM 1 Mins
पूरी तरह बदल गया Twitter, एलन मस्क ने URL में किया बदलाव

आपको ज्ञात होगा कि एलन मस्क ने कुछ साल पहले ट्विटर को खरीद लिया था इसके बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर ट्विटर से ‘X’ कर दिया था. इसके बाद Logo में बदलाव किया गया था.

वहीं अब जानकारी मिली है कि एलन ने इसके URL में भी बदलाव कर दिया है. यानी अब आपको कहीं पर भी ट्विटर नजर नहीं आएगा. इस बदलाव के बाद URL की शुरुआत भी ‘X.com’ से होने वाली है.

अगर आप Twitter के URL फर भी जाएंगे तो ये सीधा ‘X’ पर भेज देगा. एलन मस्क की तरफ से ये एक बड़ा फैसला लिया गया है और कंपनी ने अपने यूआरएल को पूरी तरह ट्रांसफर कर दिया है.

Recent News