Gas cylinder on railway track: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर रखा मिला Gas Cylinder, ट्रेन पलटाने की थी साजिश

Global Bharat 22 Sep 2024 04:26: PM 2 Mins
Gas cylinder on railway track: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर रखा मिला Gas Cylinder, ट्रेन पलटाने की थी साजिश

Gas cylinder on railway track: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. दरअसल दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास..रेलवे ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की घटना सामने आई है. हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखा देख ट्रेन रोक दी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ. बता दें कि लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ मालगाड़ी जा रही थी. इस दौरान बीच रेलवे ट्रैक पर ये सिलेंडर रखा मिला, जिसका शिकार होते ही ट्रेन पलट सकती थी और एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

ऐसे में अब पुलिस कर्मियों ने उस जगह का निरीक्षण किया, जहां आज सुबह पटरियों पर 5 लीटर का खाली गैस सिलेंडर पाया गया. इस घटना के बाद से ही हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. वहीं गैस सिलेंडर के साथ कई और संदिग्ध चीजें भी मिली हैं...जिनके पैकेट पर “evidence” लिखा हुआ है. इस बीच फॉरेंसिक टीम ने सभी चीजों को सील बंद कर दिया है और मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं. 

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में ऐसी साजिश हो चुकी है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि आज (22 सितंबर) सुबह 5:50 बजे प्रेमपुर स्टेशन पर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालगाड़ी को ड्राइवर ने ट्रैक पर गैस सिलेंडर पड़ा देखा, जिसके बाद उसे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया. रेलवे आईओडब्ल्यू (कार्य निरीक्षक), सुरक्षा और अन्य टीमों ने सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया.

जांच करने पर पता चला कि 5 लीटर का सिलेंडर खाली था. मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले 16 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने या रेल दुर्घटनाएं करने की कथित साजिशों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. यह बयान 15 सितंबर को कानपुर में हुई एक घटना के बाद आया था, जहां एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया था.

रेलवे ट्रैक के पास जहां कालिंदी एक्सप्रेस रुकी थी, वहां क्षतिग्रस्त गैस सिलेंडर के साथ-साथ अन्य 'आपत्तिजनक' सामग्री मिली थी, जिससे अलार्म बज उठा था. प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी जा रही ट्रेन के ड्राइवर ने सिलेंडर देखा और आपातकालीन ब्रेक लगाए, जिसके बाद ट्रेन रुक गई. घटना रात करीब 8 बजे बरराजपुर और बिल्हौर स्टेशनों के बीच मुंडेरी गांव के पास हुई. सहायक पुलिस आयुक्त हरीश चंदर के अनुसार, ड्राइवर ने रात करीब 8:30 बजे सिलेंडर देखा और तुरंत ट्रेन रोक दी. चंदर ने कहा कि सिलेंडर लुढ़क कर किनारे चला गया और ट्रेन रुक गई.

 

UP train accident UP train accident conspiracy UP news UP Hindi news

Recent News