बाबा खेत में, पिता और चाचा कमरे में करते थे दरिंदगी, थाने पहुंची मासूम ने बताई रिश्ते शर्मसार होने की कहानी

Global Bharat 28 Dec 2024 03:20: PM 2 Mins
बाबा खेत में, पिता और चाचा कमरे में करते थे दरिंदगी, थाने पहुंची मासूम ने बताई रिश्ते शर्मसार होने की कहानी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में हैवानियत की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है. कोतवाली पहुंची एक 12 वर्षीय किशोरी ने अपने सगे दादा, पिता और चाचा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में उसने दो माह की गर्भवती होने की बात भी बताई हैं. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है. नाबालिग ने कोतवाली बिधूना पहुंचकर जैसे ही अपनी शिकायत पुलिस भी हैरान रह गई. 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके पेट में जो बच्चा है वह उसके प्रेमी का नहीं, बल्कि उसके सगे बाबा यानि दादा और सगे पिता और सगे चाचा की हैवानियत की निशानी है.

मां के साथ भी करते थे शोषण

पूरा मामला है बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का, जहां की रहने वाली एक किशोरी ने अपने बाबा, पिता और चाचा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है किशोरी के पिता किसानी करते हैं और बाबा और चाचा बकरियां चराते हैं. पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके बाबा, पिता और चाचा उसकी मां का शारीरिक शोषण करते थे जिसके चलते कुछ समय पहले उसकी मां कही चली गई थी. डेढ़ माह पहले उसकी मां की मौत हो गई. वहीं, पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 1 साल से अक्सर बाबा खेत में और चाचा कमरे में अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी कर रहे हैं और किसी से बताने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी. कुछ दिन पूर्व जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने दादी और चाचा को बताया कि वह गर्भवती है लेकिन वह मानी.

हत्या की रची जा रही साजिश

वहीं यह बात आरोपियों को पता चली तो उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रचना शुरू कर दिया. इसी बीच पीड़ित किशोरी ने हिम्मत जुटाकर दिबियापुर निवासी अपनी मौसी के यहां पहुंची और उनको सारी बात बताई. बात सुनने के बाद मौसी नाबालिग किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पर पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर दादा, पिता और चाचा पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

अपर एसपी ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 को थाना बिधूना जनपद औरैया अंतर्गत एक पीड़िता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके परिवरीजन जिसमें बाबा पिता और चाचा द्वारा पिछले कई महीनो से उसके साथ शारीरिक शोषण किया जा रहा है. उक्त के संबंध में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया यह बात प्रकाश में आ रही है कि पीड़िता दो माह से प्रेग्नेंट है. नामजद तीनों अभियुक्त बाबा पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. अन्य विधिक कार्यवाही और परीक्षण कराया जा रहा है.

Auraiya rape auraiya crime news auraiya crime rape

Description of the author

Recent News