राजस्थान में अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी हीटवेव, 1 व 2 जून को कुछ जिलों में बारिश के आसार

Global Bharat 29 May 2024 05:19: PM 1 Mins
राजस्थान में अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी हीटवेव, 1 व 2 जून को कुछ जिलों में बारिश के आसार

राजस्थान के जयपुर में मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने मौसम संबंधी जानकारी दी है. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में चुरू में पहली बार अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया. इसके अलावा गंगानगर, फलोदी और पिलानी में भी अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज़ हुआ है.

सीवियर हीट की स्थिति राजस्थान के कई इलाकों में बनी हुई है. दक्षिणी राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज़ की गई है. आगे उन्होंने कहा कि हीट वेव और सीवियर हीट वेव राजस्थान में अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी.

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के मौसम का पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. आगामी दो दिन के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

31 मई से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आंधी और बारिश की ये गतिविधियां पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में 1 और 2 जून को भी जारी रह सकती हैं.

इसी के साथ मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है. वहीं नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आगामी तीन चार दिन तक राज्य के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं चल सकती है. 31 मई को जयपुर और भरतपुर संभाग और 1 व 2 जून को जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

Recent News