नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की एक गर्भवती महिला ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने न सिर्फ पति पर अननेचुरल सेक्स करने के आरोप लगाए बल्कि पेट पर लात मारकर भ्रूण हत्या की भी बात कही है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते था और मारपीट करता था. इतना ही नहीं जबरदस्ती अननेचुरल सेक्स करने के लिए मजबूर करता था.
महिला ने आरोप लगाया कि इसमें उसके पति के अलावा घर अन्य लोग अन्य लोग भी साथ देते थे और प्रताड़ित करते थे. पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसे लेकर एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि औराई थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के ओमकार नाथ शुक्ला की बेटी प्रीति शुक्ला ने गुरुवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने पति प्रवीण तिवारी, जेठ मनोज तिवारी, ससुर शेषमणि तिवारी, सास इसरावती देवी और ननद रेखा के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है.
प्रीति का आरोप है कि उसके पति ने उसकी मर्जी के बिना अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया और दहेज में कार की मांग को लेकर मारपीट की और उसके पेट पर कई बार लात मारकर पेट में पल रहे बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस को दी गई शिकायत से पता चलता है कि प्रीति शुक्ला की शादी नवंबर 2017 में कोइरौना थानाक्षेत्र के प्रवीण कुमार तिवारी से हुई थी. प्रवीण कुमार लखनऊ के केंद्रीय जल आयोग में कार्यरत है.
शादी के बाद वह पति के साथ लखनऊ में रहने लगी जहां जेठ, सास ससुर और ननद भी आते-जाते रहते थे और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे. पीड़िता के मायकेवालों का कहना है कि शादी के समय लाखों रुपए कैश और अन्य सामान देने के बावूजद उसके ससुरालीजन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे.
पीड़िता का आरोप है कि 24 सितंबर 2024 को अचानक उसका पति गंदी-गंदी गालियां देने लगा और उसके पेट पर कई बार लात मारी, जिससे उसके पेट में पल रहा 2 माह का बच्चा खत्म हो गया. जिसके बाद वह अपनी मायके चली गई और उपचार उपरांत पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया.
स्थानीय एसपी की ओर से जानकारी दी गई है कि महिला थाना प्रभारी सीमा को गहनता से जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जब छानबीन करने के लिए पुलिस की टीम कोइरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव में आरोपियों के घर पहुंची तो वहां से सभी लोग भाग चुके थे.