Hyderabad Fire: हैदराबाद में उस समय अचानक चीख पुकार मच गई, जब चारमीनार (Charminar) के इलाके में गुलजार हाउस नाम की बिल्डिंग में आग लग गई, बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में करीब 30 लोग रहते हैं, जिनमें ज्यादातर किराएदार हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आग में झुलस कर 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 14 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. आग लगने का कारण अभी तक शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन अभी जांच करने की बात कह रहा है, फिलहाल पूरा प्रयास घायलों को बचाने के लिए किया जा रहा है. मौके पर बचाव कार्य जारी है, ये घटना रविवार की सुबह लगभग 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
11 फायरब्रिगेड की गाड़ियां और 10 एंबुलेंस पहुंचीं
आग लगने के कारणों का तो अभी तक पता नहीं चला है लेकिन शुरूआत में आशंका यही जाताई जा रही है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, सुबह जैसे ही बिल्डिंग में आग लगी तो लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की 11 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं, इसके साथ ही 10 एंबुलेंस भी गुलजार हाउस पहुंचीं, जहां लोगों का बचाव कार्य किया गया. बड़ी ही मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया.
17 की मौत 14 घायल
दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए, इस दौरान 14 लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे. खबर के मुताबिक सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां सभी लोगों की स्तिथि अभी गंभीर बताई जा रही है. जबकि 17 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. आसपास के लोगों का कहना है कि 30 से ज्यादा लोग इस बिल्डिंग में रहते थे, जिसमें से ज्यादातर किराएदार हैं.