राजस्थान के बाड़मेर से हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां कलेक्टर टीना डाबी अपनी टीम के साथ रेड मारने के लिए पहुंची थी, लेकिन गेट खुलते ही जो दिखता है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, पहले कमरे में एक लड़की, कैमरा घुमते ही दूसरी लड़की, फिर एक और लड़की, कोई कपड़े से मुंह छिपाती है, कोई बेडशीट उठाकर ओढ़ लेती है, ब्लैक वर्दी में एक जवान एंट्री लेता है, एक लड़के को हाथ पकड़कर बाहर ले जाता है, उसे लगता है इनका सरगना यही है, लेकिन वो आंखों का धोखा था, बल्कि उसके बाद जो सच पता चलता है, वो पैरों तले जमीन खिसका देने वाला था. पर वो बताएं उससे पहले ये तस्वीर सुनिए. कैसे अपने ही जिले में छापा मारने पहुंची बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी एक दरवाजा तुड़वाने के लिए 30 मिनट इंतजार करती हैं. घर से निकलती हैं चामुंडा सर्किल से चौहटन सर्किल पर सफाई अभियान चलवाने के लिए लेकिन एक तस्वीर देखते ही छापा मारने पहुंच जाती है. और उसके बाद जो तस्वीरें सामने आती है, आप भी देखिए, मुंह में मास्क लगाए खड़ी IAS टीना डाबी दरवाजा खुलवाने की कोशिश करती हैं, तो अंदर से मालिक गेट लॉक कर लेता है और उसके बाद टीना डाबी कहती हैं, मैं यहीं हूं, चाहे दरवाजा तोड़ना पड़े.
करीब 30 मिनट का वक्त गेट तोड़ने में लगता है. बाड़मेर के अतिरिक्त कलेक्टर राजेन्द्र चंदावत छत के रास्ते से अंदर घुसते हैं, जैसे ही सीढ़ियों से उतरते हैं एक लड़की दिखती है, जो उन्हें रोकने की कोशिश करती है, अब शक गहराने लगता है कि अंदर आखिर चल क्या रहा है, वो लड़की एक कमरे की ओर भागने की कोशिश करती है, जहां पहले से ही तीन लड़कियां अंधेरे कमरे में होती हैं, लाइट जलते ही रूम का जो नजारा दिखता है, वो साफ बताता है यहां मसाज पार्लर के नाम पर कुछ गलत भी हो रहा होगा. नीचे पड़े गद्दे और बगल में लगा बेड देखकर समझना मुश्किल नहीं था, अंदर क्या हो रहा है, तभी एक लड़का अंदर आता है, उसे ब्लैक कमांडो पकड़कर ले जाता है और उसके बाद खुलता है असली सच. IAS टीना डाबी अपने अधिकारी को आदेश देती हैं, अंदर तक छान मारो, जहां जो दिखे उसे बाहर लाओ.
जांच के बाद पता चलता है...इनका सरगना कोई पुरुष नहीं, बल्कि महिला ही है. जिन 5 लड़कियों को पकड़ा गया, उनमें से ही एक इनकी सरगना है. ये ऐसी सरगना है, जो लेबर डिपार्टमेंट से बकायदा पार्लर का लाइसेंस लेती हैं, लेकिन पार्लर की आड़ में बिहार और बंगाल जैसे राज्यों से लड़कियों को यहां लाती है, लेकिन ये बात यहीं नहीं रुकती, बल्कि कई जगहों पर स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को भी निशाना बनाया जा रहा है, ये तस्वीरें यूपी के मुजफ्फरनगर की हैं, जहां 50 लड़के-लड़कियां एक साथ छापेमारी में पकड़ी गईं, जिन्होंने अंधेरे कैफे को अय्याशी का अड्डा बना रखा था.
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी व्योम बिंदल बताते हैं... पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. दोनों कैफों में अवैध तरीके से केबिन बनाए हुए थे. करीब 40-50 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में पाई गई हैं. संचालकों समेत सभी को हिरासत में लिया गया है. इस इमारत में अधिकांश एजूकेशन से जुड़े इंस्टीट्यूट है. ऐसे में इस तरह के कार्य किए जा रहे थे, जो कि बहुत गलत है.
अब शिक्षा वाली जगहों को कौन बदनाम कर रहा है, इस तरीके के रैकेट चलाने वालों का सरगना कौन है, और इनके तार कहां तक जुड़े हैं, कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक इंटरनेशनल गिरोह का पर्दाफाश किया था, करीब 8 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया था, जहां एक मकान के भीतर इस तरीके की हरकत हो रही थी. अगर आपके जिले या घर के आसपास कुछ ऐसा दिखे तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि हर जिले के DM टीना डाबी की तरह ऐसा करने वालों को तत्काल सलाखों के पीछे पहुंचाएं.