Ikra Hasan AI video case: ये दोनों लड़के जो कान पकड़े हुए हैं, जिनका चेहरा हम आपको नहीं दिखा सकते, ये वो नाबालिग आरोपी हैं, जिन्होंने सांसद इकरा हसन की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की है, उनकी तस्वीर के साथ एक लड़के की तस्वीर बनाई, AI वीडियो के जरिए अश्लीलता फैलाई और उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया, जो इकरा हसन तक जैसे ही पहुंचा, वो भी दंग रह गईं, उन्होंने तुरंत पता करवाया, वीडियो में दिख रहा लड़का आखिर कौन है, जिसने ऐसी आपत्तिजनक हरकत की है, वो लड़का हरियाणा के नूंह का निकला तो वहां की कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजिया बानो को इकरा हसन ने कॉल लगाई और उसके कुछ ही घंटे बाद एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों लड़के कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं, पर सवाल है क्या इकरा ने उन लड़कों को माफ कर दिया या पुलिस इन पर कोई एक्शन लेगी?
वीडियो में दिख रहे लड़कों ने भरी पंचायत में माफी मांगी है, इनके घरवालों ने ये कहा है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी, लेकिन किसी की तस्वीर को इस तरह आपत्तिजनक तरीके से शेयर करना कितना शर्मनाक है, इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. बावजूद उसके इकरा हसन ने इन लड़कों को माफ कर दिया, आगे कोई कानूनी कार्रवाई तभी होगी जब इकरा हसन शिकायत देंगी. फिलहाल ख़बर ये है कि इकरा ने बड़ा दिल दिखाते हुए इन्हें माफ कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसमें भी धर्म ढूंढने लगे, और एक यूजर ने जो लिखा, उसे पढ़कर आपको भी हैरानी होगी. ये मसला जाति और धर्म का नहीं, बल्कि उससे ऊपर का है, ये मसला सुरक्षा का है, ये मसला साइबर सिक्योरिटी, आपकी निजी तस्वीरें जो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड है, उनसे जुड़ी है, इसलिए सतर्क रहिए, सावधान रहिए, और प्रोफाइल में हमेशा जानने वाले लोगों को ही ऐड रखिए. AI का ये दौर जहां कई कामों के लिहाज से बेहतर है, तो वहीं जनप्रतिनिधियों के लिए बेहद चौंकाने वाला है. क्योंकि उनकी तस्वीरें तो सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध होती हैं. आप इकरा हसन को इस पर क्या सलाह देना चाहेंगे, अपनी राय जरूर दें. क्योंकि जैसी ख़बरें सामने आ रही हैं, वो ये इशारा करता है कि ये किसी के भी साथ हो सकता है.