नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग अब रुक चुकी है. शनिवार शाम 5 बजे से ये युद्धविराम लागू हुआ है. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि भारत ने अपनी शर्तों पर युद्धविराम लागू किया है. इस जंग को रुकवाने के लिए लगातार पाकिस्तान अमेरिका और भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा था. जिसके बाद शनिवार शाम करीब 5.30 बजे डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया, जिसमें वो लिखते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है, दोनों देशों ने समझदारी से ये फैसला लिया है. और सीजफायर पर सहमति जताई है.
सैन्य अभियान रोके गए
सीजफायर का ऐलान होने के बाद दोनों देशों की तरफ से शनिवार शाम 5 बजे से सभी सैन्य अभियान रोक दिये गए हैं. बतया जा रहा है कि दोपहर करीब 3.35 बजे पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भी भारत से बात की, इस दौरान उधर से गोलीबारी रोकने की रिक्वेस्ट भी की गई. तो वहीं अमेरिका ने इस पूरे मामले में मध्यस्थता की है. जिसे बाद भारत ने भी इस मांग को मानते हुए सीजफायर पर सहमति दे दी गई है.
इसेक साथ ही सीजफायर का ऐलान होते ही कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग उठा दी है, कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी तुरंत सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाएं. हालांकि बीजेपी की तरफ से इस पर अभी कुछ जवाब नहीं दिया गया है.