संभल का सच सुलझाएगी इंटरपोल, मुल्ला अफरोज ने खोला ऐसा राज, दिल्ली तक बढ़ी हलचल!

Deepa Bisht 23 Jan 2025 03:07: PM 3 Mins
संभल का सच सुलझाएगी इंटरपोल, मुल्ला अफरोज ने खोला ऐसा राज, दिल्ली तक बढ़ी हलचल!

मुल्ला अफरोज ने खोला मुंह, 10-20 को मारने का था प्लान, संभल केस में होगी इंटरपोल की एंट्री! CBI, NIA और STF नहीं विदेशी एजेंसी की मदद से खुलेगा संभल का सच, नया खुलासा होश उड़ा देगा
दुबई का मिला ऐसा लोकेशन, मोदी-शाह की जरूरी होगी परमिशन, शारिक साठा की खुलेगी सांठ-गांठ

संभल केस में अब दुनिया की बहुत बड़ी एजेंसी इंटरपोल की एंट्री होने वाली है, जिसका सीधा सा मतलब है इसका आरोपी विदेश में छिपा बैठा है, जिसे लाने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम दुबई जा सकती है, क्योंकि उसके शागिर्द मुल्ला अफरोज ने जो कबूलनामा किया है, वो होश उड़ा देने वाला है... उसने बताया

एक ऐप के जरिए हमलोग आपस में जुड़े थे, 24 नवंबर को मेरे बॉस शारिक ने फोन कर एक साथी को कहा कि 10-20 पुलिसकर्मी और आम लोगों को मार दो, इससे पुलिस-प्रशासन डर जाएगा, और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी, डरना बिल्कुल नहीं हैं क्योंकि नेताओं की ओर से पूरा समर्थन मिलेगा. 

यहां तक कि बिलाल और अयान नाम के दो लड़कों की जो मौत हुई, उसका आरोपी भी मुल्ला अफरोज ही निकला, इसने ये भी कबूल किया कि शारिक गैंग ने हरियाणा और दिल्ली में कुछ दिनों पहले हथियारों की डिलीवरी की है. जिसके बाद से पुलिस शारिक साठा की कुंडली खंगालने में लगी है, मीडिया रिपोर्ट बताती है 

शारिक साठा संभल का ही रहने वाला था, शुरुआती दिनों में अपने मामा का ट्रक चलाता था, साल 1991 में उसने पहला अपराध मामा के खिलाफ किया, उनका चीनी भरा ट्रक गायब कर दिया, उसके बाद गाड़ी चोरी, जाली नोटों का काला कारोबार और विदेशी हथियारों की तस्करी करने लगा. डी कंपनी से हाथ मिलाने के बाद वो इतना मजबूत हो गया कि उसने पूरा अपना गैंग खड़ा करा लिया, जो आज भी यूपी और दिल्ली-हरियाणा के इलाकों में एक्टिव है. उसके गैंग के ज्यादातर लोग दीपा सराय और तीमारसराय इलाके के रहने वाले है.

कहा जाता है इसका बचपन का नाम शारिक था, लेकिन बाइक,, ट्रक और कार 60 की स्पीड पर भी तेजी से मोड़ लेता था, इसलिए नाम के आगे साठा जुड़ गया. अब इसने किसकी शह पर इतने बड़े कांड को अंजाम दिलवाया है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है, संभल के एसपी केके बिश्नोई बताते हैं

अभी तक कुल 70 लोगों को जेल भेजा चुका है, उनसे पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है, इनमें एक मुल्ला अफरोज नाम का व्यक्ति है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने बॉस शारिक साठा के कहने पर उस हिंसा में शामिल हुआ था, गैंग के दूसरे लोग भी वहां शामिल थे. मुल्ला अफरोज के साथ वो एक ऐप पर बात करता था, बाकी लोगों से व्हाट्सऐप पर उसने फोटो शेयर किए हैं. 

एसपी साहब का ये बयान बताता है पुलिस का अगला लक्ष्य शारिक साठा को पकड़कर लाना है, जिसे बिना इंटरपोल की मदद से नहीं पकड़ा जा सकता, आप शायद ये जानकर दंग रह जाएंगे कि इंटरपोल की तर्ज पर ही मोदी सरकार ने भारतपोल का गठन किया है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बकायदा इसका पोर्टल लॉन्च किया है, जिससे ऐसे आरोपियो को विदेश से लाने में आसानी होगी.

क्या है भारतपोल (हेडर)
इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन यानि इंटरपोल से मदद मांगने के लिए अब तक लंबे पेपरवर्क से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब किसी भी राज्य की पुलिस भारतपोल पोर्टल पर जाकर सीबीआई के जरिए सीधा इंटरपोल से मदद मांग सकती है. उसके बाद दुनिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल के कर्मचारी उस देश में आरोपी की तलाश करेंगे, आरोपी की पुष्टि होते ही प्रत्यर्पण संधि के आधार पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

अब तक विदेशों से कई आरोपी ऐसे लाए जा चुके हैं, ऐसे में संभल का सबसे बड़ा राजदार कब पकड़ा जाता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं, क्या उसने संभल के किसी नेता से बात की थी, ये भी बड़ा सवाल है. अगर हां तो फिर वो कौन है.

Mulla Afroz plan to kill Sambah case Interpol entry CBI NIA STF foreign agency help new revelation Dubai location

Recent News