क्या लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है, और उसका हाल विकास दूबे की तरह होने वाला है, क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान और मुंबई पुलिस की तैयारी काफी कुछ कहती है, हम आपको सिलिसिलेवार तरीके से समझाते हैं कि लॉरेंस को मुंबई ले जाने की कहानी कहां से सामने आई और कैसे लॉरेंस जेल मे डरा हुआ है.
ख़बर है कि सलमान खान के घर के बाहर जो हुआ, उसे देखने के बाद मुंबई पुलिस एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने साफ कह दिया है कि जो भी जरूरत पड़े, करो पर मुझे मुंबई में एक भी माफिया नजर नहीं आना चाहिए, वो मीडिया के सामने आकर कहते हैं लॉरेंस हो या कोई और सबको मिट्टी में मिला देंगे.
तो सवाल है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिलाने का प्लान बन रहा है, क्या देशभर की पुलिस न्यायपालिका से पहले ही अपराधियों को सजा देने के एजेंडे पर चलने लगी है, क्योंकि पहले योगी विधानसभा में खड़े होकर बोलते हैं फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी वही वाला भाषा दोहराते हैं, जिस पर कई लोगों को आपत्ति हो सकती है, पर यहां ये समझना जरूरी है कि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली का वांटेड मुंबई पुलिस की हिट लिस्ट में कैसे आया. अगर उसे मुंबई ले जाया गया तो पुणे की यरवदा जेल में भी शिफ्ट किया जा सकता है, जहां संजय दत्त कभी बंद रहे थे, चूंकि सलमान के केस में लॉरेंस का नाम आया है, इसलिए मुंबई पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर उसे पंजाब से महाराष्ट्र लेकर जा सकती है, ताकि पूरा खेल खुल सके.
क्योंकि लॉरेंस अब मुंबई में अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रहा है. कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई डी ग्रुप की तरह काम कर रहा है, उसने सलमान के घर के बाहर जो करवाया, इसके पीछे उसके दो बड़े मकसद छिपे हो सकते हैं.-
ये बात पुलिस को भी पता है कि लॉरेंस जेल में है तो वो सीधे तौर पर किसी मसले से नहीं जुड़ेगा और जैसे मूसेवाला के वक्त बार-बार बयानों को घूमा रहा था और बचने की कोशिश कर रहा था, वैसा ही वो सलमान के केस में भी करेगा, क्योंकि बाहर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जिम्मेदारी लेना और जेल के अंदर कबूल करने में अंतर होता है. लॉरेंस से पूछताछ करने वाले कई बड़े अधिकारी कहते हैं कि वो सीधे जवाब नहीं देता, यहां तक कि एक बार तो उसे अंडा सेल में रखे जाने की ख़बर भी सामने आई थी, जो कि जेल का सबसे खतरनाक सेल होता है.
वहां रहने का बाद कोई भी कैदी सुधर जाता है, लेकिन लॉरेंस सुधरना तो दूर, अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आया, वो तो तिहाड़ जैसे जेल में रहकर भी फोन चलाता था, और पंजाब पहुंचंने के बाद तो टीवी पर सीधा लाइव इंटरव्यू देता था, वो पुलिसवालों और सिस्टम को ऐसी खुली चुनौती देता है कि प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल जाते हैं.
लॉरेंस से पुलिस से लेकर सिस्टम तक सब परेशान हैं, यहां तक कि सोशल मीडिया पर जो कमेंट आते हैं, उस पर निगरानी के लिए भी पुलिस ने अलग से टीम बना रखी है, ताकि लॉरेंस के समर्थकों पर नजर रखी जाए, लेकिन बावजूद उसके वो नए उम्र के लोगों को अपने फोटो, वीडियो और रसूख दिखाकर अपने साथ जोड़ता है, और फिर उनसे गलत काम करवाता है.
सलमान के घर के बाहर भी जो दो लड़के गए थे, उनमें से एक लड़का हरियाणा में काम करता था, और वहीं से लॉरेंस के एक गुर्गे के कॉन्टैक्ट में आया था, उसने ही दूसरे लड़के को अपने साथ जोड़ा और एक लाख रुपये एडवांस लेकर पूरे खेल को अंजाम दिया, और सोचा कि पकड़ा नहीं जाऊंगा, लॉरेंस हमें बचा लेगा, लेकिन लॉरेंस की अब खुद मुश्किलें बढ़ने वाली है.