सोशल मीडिया पर इन दिनों सैयारा मूवी की धूम मची है, रील्स खोलिए तो सैयारा का गाना बजने लगता है, पोस्ट देखिए तो सैयारा की कमाई दिखने लगता है, लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर दो और बड़े दावे किए जा रहे हैं, पहला दावा ये कि सैयारा मूवी आईआईटीयन बाबा अभय सिंह की जिंदगी पर बनी है, और दूसरा ये कि ये फिल्म कोरियन फिल्म की रीमेक है, तो दोनों दावों की सच्चाई जानिए, फिर बताते हैं आखिर सैयारा शब्द का मतलब क्या है.
शिवाय नाम का एक यूजर अपनी पोस्ट में लिखता है, ''अहान पांडेय को आईआईटीयन बाबा ने चुना क्योंकि वो उन्हीं की तरह दिखते हैं, साथ में दो फोटो भी पोस्ट की है. जबकि अप्सरा नाम की यूजर लिखती हैं, ''सैयारा मूवी का हीरो दिल टूटने के बाद आईआटीयन बाबा बन गया.'' इसके अलावा तीसरा दावा इससे भी हैरान करने वाला है. लोग कहते हैं बाबा पहले सिंगर थे लेकिन प्यार में बेवफाई के कारण बाबा बन गए और यहां फिल्म के किरदार कृष्ण कपूर यानि अहान भी जुनूनी संगीतकार हैं, जो अपनी भावनाओं से जूझ रहे हैं.
ऐसे में हमने ये जानने की कोशिश की आखिर इन दावों का आधार क्या है. फोटो देखने पर पता चला दोनों का चेहरा कुछ हद तक मिलता-जुलता है, इसलिए लोग ऐसे दावे कर रहे हैं. फिलहाल आईआईटीयन बाबा का न तो इस फिल्म से कोई नाता है और ना ही इस फिल्म के लिए उनसे कोई संपर्क किया गया, अगर ऐसा होता तो फिर मीडिया में ख़बरें जरूर होती. अब आते हैं उस दूसरे दावे पर ये कोरियन फिल्म की रीमेक है.
बीबीसी अपनी रिपोर्ट में लिखता है, ''साल 2004 में एक फिल्म आती है ए मोमेंट टू रिमेंबर, उसमें भी हीरो-हीरोइन के बीच प्यार, और अल्जाइमर बीमारी की कहानी दिखाई गई थी. 'सैयारा' में भी हीरोइन अनीत पड्डा का किरदार वाणी भी अल्ज़ाइमर की शुरुआती अवस्था से जूझता है. वह भी एक टूटे रिश्ते से उबरने की कोशिश कर रही है.
यही वजह है कि सीधे तौर पर कोई लिंक न होने के बावजूद भी लोग इसे उससे कनेक्ट कर रहे हैं. सैयारा यशराज बैनर की फिल्म है, चंकी पांडे ये भतीजे अहान पांडे इसमें हीरो हैं, जिनकी एक्टिंग की चर्चा पूरे देश में हो रही है, इनकी फिल्म ने 9 दिन में ही 327 करोड़ रुपये कमा लिए, और उससे भी बड़ी बात इसने दर्शकों को दिल से जोड़ लिया, जो इन दिनों शाहरूख-सलमान और आमिर तक की फिल्में नहीं कर पा रही हैं, अहान पांडे की ये बढ़ती प्रसिद्धि उन सुपरस्टार के लिए खतरे की घंटी है, जिन्हें लगता है नाम बिकता है, जिन्हें लगता है स्टारडम के दम पर वो अपनी फिल्में चला लेंगे, इसीलिए इस फिल्म के हिट होते ही एक चर्चा ये भी शुरू हो गई कि शाहरूख-सलमान की नींद उड़ गई है.
अहान पांडे पहली फिल्म से कैसे छाए
आज उनके चाचा चंकी पांडे जब अपने भतीजे की सफलता पर खुश होते हैं, तो अहान पांडे का एक पुराना बयान भी वायरल हो रहा है, जब साल 2017 में उन्होंने कहा था मेरे पिता का नाम आलोक शरद पांडे है, चाचा से चंकी पांडे से मेरा कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन सफलता मिली तो आज कई लोग एकसुर में कहने लगे कि बॉलीवुड अब खान परिवार और कपूर परिवार से आगे बढ़ रहा है, ये बड़ी बात है.