Jaipur Hit And Run: जयपुर में लोगों को अपनी कार से रौंदने वाले उस्मान खान का कांग्रेस के साथ तगड़ा कनेक्शन सामने आया है. जिसके बाद लोगों ने कांग्रेस पर भी सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने तो अपनी पार्टी के ही नेता के लिए कड़ी सजा की मांग तक कर दी है.
पूर्व मंत्री महेश जोशी को मानता है राजनीतिक गुरु
लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले उस्मान खान के राजनीतिक कनेक्शन इतने ही नहीं हैं. बल्कि वो कई सालों से कांग्रेस की सियासत में सक्रिय है. उस्मान जयपुर में शर के कांग्रेस संगठन में ही कई सालों से अहम भूमिका निभाता रहा है, सिर्फ इतना ही नहीं वो अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी को अपना राजनीतिक गुरू भी मानता है.
अशोक गहलो का ट्वीट
इस हादसे के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है-
“जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है। ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं”।
सड़क पर उतरी गुस्साई भाई
गहलोत के साथ ही सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है. जबकि लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है, उस्मान की हरकत पर नाराज पब्लिक ने सड़क पर उतर कर उसे फांसी की सजा दिलाने की मांग उठानी शुरू कर दी है. इस प्रदर्शन में आम जनता को बीजेपी विधायक आचार्य बालमुकंदाचर्य का भी सहयोग मिला है, वो खुद जनता के साथ सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे, और उस्मान को फांसी दिलाने की मांग उठाई.
बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय उस्मान पूरी तरह नशे में चूर था, और इसी नशे में उसने अपनी गाड़ी से 10 लोगों को निशाना बनाया, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 7 लोगों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन पूरे राजस्थान में उस्मान की हरकत के खिलाफ लोगों का गुस्सा अपने पूरे चरम पर है.