Jaipur viral video: आजकल आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, पहले मध्यप्रदेश में जिला पंचायत सदस्य पति का वीडियो वायरल होता है, जिसमें वो बीच सड़क पर निर्वस्त्र होकर महिला के साथ संबंध बनाता हुआ दिखाई देता है उसके बाद उत्तर प्रदेश में गोंडा के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल हो जाता है जिसमें वो अपनी ही पार्टी क महिला कार्यकर्ता को पार्टी कार्यालय में ही लेकर आते हैं, और जब वीडियो वायरल हो जाता है तो इसे फर्जी बताते हैं. इसी तरह एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि जयपुर के हॉलिडे होटल का बताया जा रहा है.
जयपुर के होटल का बताया जा रहा वीडियो
ये जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे जयपुर के हॉलिडे होटल का बताया जा रहा है, इस इस वीडियो किसी ने सड़क पर मौजूद किसी शख्स ने बनाया है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने गाड़ी के अंदर बैठ कर इस वीडियो को बनाया है, इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि एक पुरुष और महिला कमरे में संबंध बना रहे हैं, इन लोगों का ये वीडियो खिड़की से बनाया गया है. अभी तक इस वीडियो को बनाने वाले और वीडियो में दिखने वाले लोगों के बारे में कोई जानाकारी सामने नहीं आई है.
#Jaipur जयपुर में होटल हॉलिडे इन का ये वीडियो ग़ज़ब वायरल है ! #jaipurhotel #jaipurvideo #jaipurviral #jaipurexpressway #BreakingNews #Latest
— Indian Observer (@ag_Journalist) June 19, 2025
पूरा वीडियो कमेंट बॉक्स में … pic.twitter.com/7FkDPUqsCq
क्या है मामला?
वीडियो को कथित रूप से सड़क पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। ऐसा प्रतीत होता है कि यह व्यक्ति किसी वाहन के अंदर बैठा था और ऊपर होटल की एक खिड़की से कमरे के भीतर हो रही गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में एक कपल को निजी पलों में देखा जा सकता है।
बड़ा सवाल: क्या ये गोपनीयता का उल्लंघन नहीं है?
इस घटना के सामने आने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि किसी व्यक्ति के निजी क्षणों को इस तरह रिकॉर्ड करना और फिर उसे वायरल करना भारतीय कानूनों के तहत गोपनीयता के अधिकार का गंभीर उल्लंघन है। IT एक्ट 2000 और IPC की धारा 354C (वोयरिज़्म) के तहत इस तरह की रिकॉर्डिंग और उसे फैलाना गैरकानूनी माना जाता है।
होटल की सुरक्षा पर भी सवाल
यह घटना होटल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है। किसी होटल के कमरे के भीतर की गतिविधियों का यूँ सार्वजनिक होना न केवल वहां रह रहे ग्राहकों के लिए असुरक्षा की भावना पैदा करता है, बल्कि होटल की साख को भी नुकसान पहुंचाता है। सवाल यह भी उठता है कि क्या खिड़कियों में पर्दे नहीं थे? क्या होटल प्रशासन ने ग्राहक की सुरक्षा और निजता की पर्याप्त व्यवस्था की थी?
पुलिस कार्रवाई का इंतज़ार
अब तक पुलिस की ओर से इस वीडियो की जांच या इसकी वैधता पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अगर यह वीडियो असली है, तो न केवल वीडियो बनाने वाले बल्कि उसे वायरल करने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।