राजस्थान: भारतीय जांच एजेंसियों को राजस्थान में बड़ी सफलता मिली है, जहां पठान खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पठान खान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था, 2013 से ये पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में जुटा हुआ था. पठान ने भारतीय सेना के सीक्रेट फोटो और वीडियो के साथ खुफिया जानकारी भी पाकिस्तान में भेजता था. जिसे अब राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है.
2013 में पाकिस्तान गया था पठान खान
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी जासूस पठान खान जैसलमेर के मोहनगढ़ का रहने वाला है, ये 2013 में पाकिस्तान गया था जहां इसकी मुलाकात आईएसआई के अधिकारियों से भी हुई थी. तब से ये लगातार भारतीय सेना की जानकारियां पाकिस्तान को भेजने में जुटा हुआ है. 2013 के बाद भी कई बार पठान खान पाकिस्तान जा चुका है. जहां ये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों से मुलाकत भी करता है. अब राजस्थान की जांच एजेंसी ने इसे गिरफ्तार किया है.
काफी समय से ट्रेस कर रही थी जांच एजेंसी
सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि जांच एजेंसियां काफी समय से इस एजेंस पठान खान को ट्रेस करने में जुटी हुई थीं. इसके ऊपर शक काफी समय से था, लेकिन जैसे ही पहलगाम हमला हुआ और भारतीय सेना बॉर्डर पर ज्यादा एक्टिव हुई तो पठान खान भी अपने पाकिस्तानी आकाओं को खुश करने के लिए भारतीय सेना की सीक्रेट जानकारियों को पाकिस्तान भेजने में जुट गया, और ये NIA की भी रडार पर आ गया. अब जांच एजेंसियों ने इसे गिरफ्तार किया है. इस पाकिस्तानी जासूस से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. एनआईए को शक है कि देश के अंदर चल रही कई आतंकी साजिशों की जानकारी भी इसे हो सकती है.