jyoti Malhotra: केवल 58 गज का मकान, 19 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी नौकरी, लग्जरी लाइफ जीने का शौक, देश से मोहब्बत नहीं बस ख्वाहिशें पूरी होनी चाहिए, फिर चाहे दुश्मन के हाथों खुद को बेचना पड़े या देश को, कोई फर्क नहीं पड़ता, पाकिस्तानी जासूस के साथ इश्क लड़ाने और देश के साथ गद्दारी करने वाली ज्योति मल्होत्रा के जीवन का यही मूलमंत्र था, जिसने उसे सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया है. आज हम आपको ज्योति मल्होत्रा की कुछ तस्वीरें देखाने जा रहे हैं जो साफ बयां करती हैं कि इसे पैसे और लग्जरी लाइफ की भूख किस कदर थी.
ये पहली तस्वीर दिखाती है कि अय्याशी वाली जिंदगी ज्योति को कितना ज्यादा पसंद थी, ये तस्वीरें किस जगह की हैं, इसके बारे में तो साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इनसे इसकी जिंदगी का मकसद साफ नजर आ रहा है.
ये तस्वीर है पाकिस्तान बॉर्डर की, ज्योति ने इस तस्वीर को उस समय अपने सोशल मीडिया पर डाला था जब वो पाकिस्तान में जा रही थी. इसी के बाद ये यूट्यूबर से पाकिस्तानी जासूस बन गई.
ये तस्वीरें हैं पाकिस्तान के अंदर की जहां ज्योति मस्जिद में भी जाती है, और लोगों को अपने ब्लॉग में पाकिस्तान की खूबसूरती के बारे में बताती है, इसी दौरान इसने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बताने की कोशिश भी की थी.
ये तस्वीरें भी पाकिस्तान की बताई जा रही हैं. इसमे एक फोटो तो साफ पाकिस्तान के अंदर की दिख रही है, लेकिन ये जो होटल वाली तस्वीर सामने आई है इसको लेकर भी कई तरह के दावे किये जा रहे हैं, कुछ लोग कह रह हैं कि ज्योति यहां पाकिस्तानी जासूसों के साथ रुकी थी.
ये तस्वीरें हैं थाईलैंड की, 58 गज के मकान में रहने वाली लड़की ज्योति जो 19 साल की उम्र से पैसे कमाने के लिए संघर्ष कर रही थी, वो अचानक इतनी पैसे वाली हो जाती है कि घूमने के लिए थाईलैंड पहुंच गई, जो किसी अचम्भे से कम नहीं है.
ये तस्वीरें हैं इंडोनेशिया की, यहां ज्योति पाकिस्तीनी जासूस दानिश के साथ गई थी. कहा जा रहा है कि इसी दौरान दानिश ने इसे जासूस बनने की असली ट्रेनिंग दी थी, और ज्योति को इंप्रेस करने के लिए दानिश पाकिस्तान से सीधे इसे इंडोनेशिया लेकर पहुंच गया था.
ये तस्वीरें केरल की हैं, यहां भी ज्योति अपनी लग्जरी लाइफ का जलवा दिखाने में पीछे नहीं हटती, वो कभी पूल पर तो कभी गार्डन में जाकर फोटो खिंचवाती है. और उसे पोस्ट कर लोगों को दिखाती है कि कितनी शानदार जिंदगी जी रही है.
ये तस्वीर केरल के एक होटल की बताई जा रही है, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को भी काफी वायरल किया जा रहा है, लोग आरोप लगा रहे हैं कि यहां भी ये किसी जासूस के साथ ही गई होगी.
अब जरा इनकी कश्मीर की तस्वीरों को भी देख लीजिए, देखिए किस तरह से ये कश्मीर में पाकिस्तान के लिए जासूसी भी कर रही थी और इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाल कर लोगों को दिखा रही थी कि वो कैसी लग्जरी लाइफ जी रही है
ये दूसरी तस्वीर भी कश्मीर की है, इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने ये कहना भी शुरू कर दिया है कि ज्योति अब मल्होत्रा नहीं रहीं बल्कि खातून बन गई है.
तो ये सारी तस्वीरें थीं, और इन्हीं तस्वीरों में वो देश से गद्दारी करने की वजह भी छिपी हुई है, क्योंकि ये सारी अय्याशी उसी पैसे से की गई है जो पाकिस्तान ने ज्योति को भारत के साथ गद्दारी करके हमारे सारे सीक्रेट पाकिस्तान में भेजने के लिए दिये थे.