झारखंड से बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, लातेहार में गुरुवार को फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो खिलाड़ियों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए हैं. मृतकों की पहचान दीपक कुमार और वीरेंद्र गंझु के रूप में की गई है. सभी घायलों को बालूमाथ के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक दीपक कोईद सोपारान थाना टंडवा और वीरेंद्र बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बता दें कि घटना के वक्त बरीखाप और लेड़ाई गांव के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था. इस दौरान पेनल्टी शूटआउट हो रहा था. जैसे ही पेनल्टी शूटआउट खत्म हुआ, अचानक वज्रपात हुआ और पेनल्टी शूटआउट की खुशी गम में बदल गई. इस दौरान एक गाय की भी मौत हो गई है.
मृतकों के शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय एसडीओपी आशुतोष कुमार सत्यम ने घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली है. एसडीओपी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से सभी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराया जा रहा है.
जानकारी मिली है कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय चिकित्सा पादाधिकारी डॉ. अमरनाथ ने जानकारी दी है कि बिजली गिरने के बाद 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 खिलाड़ियों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है. इनके अलावा सभी की हालत सुरक्षित है.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी आशुतोष सत्यम, बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय और बरियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर समेत अन्य अधिकारियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायलों और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. थाना प्रभारी राजा दिलावर ने जानकारी दी है कि सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.