दादरी: हरियाणा से बिहार तस्करी कर भेजी जा रही शराब की एक बड़ी खेप को आबकारी विभाग और थाना दादरी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा है. इस ऑपरेशन में 135 पेटियां विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है. जो ट्रक शराब लेकर जा रहा था, उसमें मुरमुरे की बोरियां भरकर शराब को छुपाया गया था, ताकि किसी को शक न हो.
आबकारी विभाग और थाना दादरी की टीम ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के लुहारली कट टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक टाटा अल्ट्रा गुड्स कैरियर को रोका गया. इस वाहन की जांच के दौरान मुरमुरे की बोरियों के पीछे भारी मात्रा में शराब की खेप छुपाकर रखी हुई पाई गई.
बरामद शराब में रॉयल ग्रीन 375 एमएल की 20 पेटियां, रॉयल ग्रीन 180 एमएल की 30 पेटियां, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल की 20 पेटियां, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 10 पेटियां, इंपीरियल ब्लू 180 एमएल की 10 पेटियां, मैकडॉवेल' नंबर-1 की 750 एमएल की 10 पेटियां, और मैकडॉवेल' नंबर-1 की 180 एमएल की 35 पेटियां शामिल हैं. कुल 135 पेटियां शराब बरामद की गई हैं.
ये सभी शराब हरियाणा में बनी थी और अवैध रूप से बिहार तस्करी के लिए भेजी जा रही थी. मौके से गाड़ी चालक नीरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया, और उसने बताया कि वह शराब तस्करी के लिए बिहार जा रहा था. जांच के दौरान गाड़ी का नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर फर्जी पाए गए. चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.