लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों सहित 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं दोपहर 1 बजे तक लगभग 40% मतदान दर्ज किया गया इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टाइट सिक्योरिटी के साथ वोट डालने पहुंचे.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है. वोट डालने के बाद मां-बेटे की जोड़ी ने सेल्फी भी ली.
यहां सीएम केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंची थीं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी कड़ी में दिल्ली में सीपीएम नेता बृंदा करात और प्रकाश करात ने अपना वोट डाला. इस दौरान बृंदा करात ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता बचाने के लिए वोट दिया है.
आगे उन्होंने कहा कि मजदूर, किसान,महिलाओं के अधिकार को बचाने लिए मैंने वोट दिया है. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिल्ली में वोट डाला है.