मथुरा से 300 किलोमीटर दूर प्रकट हुए भगवान श्रीकृष्ण, नब्ज देख डॉक्टर भी रह गया दंग!

Global Bharat 28 Mar 2024 2 Mins
मथुरा से 300 किलोमीटर दूर प्रकट हुए भगवान श्रीकृष्ण, नब्ज देख डॉक्टर भी रह गया दंग!

कहते हैं दिल में भक्ति सच्ची हो तो भगवान खुद प्रकट हो जाते हैं, मथुरा से 300 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ, रोज की तरह लोग अपने-अपने कामों में लगे थे, तभी एक घर से उन्हें बच्चे की तरह एक व्यक्ति के रोने की आवाज आई, लोग जब तक उसके घर की ओर दौड़ते दरवाजे पर एंबुलेंस खड़ी थी, सबको लगा कि रिंकू के घर किसी की तबियत खराब होगी, पर रिंकू के घर में जैसी वो दाखिल होते हैं, देखते हैं वो हाथ में एक मूर्ति को लिए रो रहा है, पूछने पर कहा कि रोज की तरह लड्डू गोपाल को मैं स्नान करवा रहा था, तभी हाथ से मूर्ति छूटकर नीचे गिर गई, और मेरे दिल को बड़ा धक्का लगा, ऐसा लगा कि मेरे प्रभु को ज्यादा चोट लगी, मेरी आंखों के आंसू रुक ही नहीं रहे थे, इसलिए तुरंत हमने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाई, क्योंकि मैं इंसान की तरह अपने भगवान का इलाज करवाना चाहता था।

ये कहते-कहते रिंकू फिर रोने लगता है, रोते हुए वो बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था, मेरे प्रभु को चोट लगी है, उन्हें अस्पताल ले चलो, शुरुआत में एंबुलेंस वालों को लगा कि लड़का भक्ति में दीवाना हो गया है, समझाऊंगा तो मान जाएगा पर उसी दौरान एक ऐसा चमत्कार हुआ कि एंबुलेंस वाले खुद रिंकू को लेकर अस्पताल पहुंचे.वो चमत्कार क्या था वो बताएं उससे पहले ये तस्वीर देखिए.

एक व्यक्ति अपनी गोद में मूर्ति को लिए बैठा है, और सामने खड़े डॉक्टर साहब मूर्ति के दिल में आला लगाकर चेक कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक तो है, जैसे एक आम आदमी की जांच होती है, डॉक्टर साहब बिल्कुल सीरियसली वैसे ही एक मूर्ति की जांच कर रहे थे, मूर्ति के दिल पर उनका आला लगा था और कान में वो उसकी धड़कन सुनने की कोशिश कर रहे थे, अब डॉक्टर साहब तो ये नहीं बता पाए कि दिल की धड़कन सुनाई दी या नहीं पर भक्त अगर इससे सुनता तो शायद उसे धड़कन की आवाज जरूर सुनाई देती, और ये चमत्कार शायद पूरा शाहजहांपुर देखता, क्योंकि भगवान कभी भक्त की उम्मीदों को खाली नहीं जाने देते.

डॉक्टर साहब ने भले ही आला उसके भ्रम को दूर करने के लिए लगाया हो और कहा हो कि सब ठीक है, पर एक भक्त ने जिस तरीके की श्रद्धा भगवान के लिए दिखाई, उसकी तारीफ पूरा शाहजहांपुर ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश कर रहा है, कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि उधर योगी बाबा ने मथुरा में जाकर ये कहा कि यहां की गलियां इंतजार कर रही होंगी और उधर भगवान श्रीकृष्ण ने दर्शन देकर बड़ा संदेश दे दिया।

अगर आपके अंदर आस्था है तो इस तस्वीर को देखकर हो सकता है आप भी भाव विह्ल हो उठेंगे, और अगर भगवान को नहीं मानते तो फिर यही कहेंगे कि ये क्या मजाक है, इसने फेमस होने के लिए ऐसा किया है, इस जमाने में कौन क्या कर रहा है, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये समझना है कि उसका इरादा क्या है, जो लोग मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं, उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान में ऐसे-ऐसे भक्त हैं कि उनकी भक्ति के आगे इनका हर सवाल बौना नजर आएगा।