Jaunpur Lover Murder: 28 मई जौनपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी, जिसमें कॉलेज में परीक्षा देने गए छात्र का शव पुलिस को मिला था, इस छात्र का नाम अनुज यादव था, जिसके ऊपर चाकू से कई वार किये गए थे. ये प्रहार इतनी ताकत के साथ किये गए थे की छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई, जब खुलासा हुआ तो पता चला कि अनुज की प्रेम कहानी ही उसके लिए जानलेवा साबित हुई. क्योंकि अनुज की प्रेमिका के पिता ने ही उसके ऊपर हमला किया था.
डी फार्मा में पढ़ रहा था अनुज यादव
जौनपुर का रहने वाला 22 वर्षीय अनुज यादव डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था, उसके परिवार ने बताया कि वो 28 मई को सुबह कॉलेज के लिए निकला था, घर से निकलने तक सब ठीक था, क्योंकि अनुज का पेपर था. लेकिन अचानक खबर मिलती है कि उनके बेटे की हत्या हो गई है. जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो पता चला कि अनुज पिछले कुछ साल से एक लड़की से प्यार करता था, दोनों के रिश्ते की भनक लड़की के पिता मनोज यादव को लग चुकी थी. बेटी के प्यार से नाराज मनोज यादव गुस्से में पागल हो चुका था,
10 किमी पीछा करके की हत्या
जब प्रेमिका के पिता मनोज यादज के बारे में पता चला तो उसने घात लगाकर अनुज का पीछा किया, जब अनुज पेपर देने के लिए जा रहा था तो मनोज ने 10 किलो मीटर तक उसका पीछा किया. और रास्ते में उसे रोक कर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिये. 4 बार चाकू पूरी ताकत के साथ 22 साल के अनुज को घोंपा जाता है. जिससे खून में लथपथ अनुज की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है.
फिलहाल पुलिस पूरा खुलासा करने के बाद मनोज यादव की तलाश में जुट गई है, जब पुलिस मनोज के घर पहुंची तो पता चला कि वो वहां से फरार हो चुका है, जिसके बाद पुलिस ने मनोज को पकड़ने के लिए 3 स्पेशल टीम बनाई हैं, जो उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं.