अनीस खान ने 15 साल की लड़की का किया अपहरण, 7 महीने बाद मिली तो 2 महीने की प्रेगनेंट निकली लड़की  

Rahul Jadaun 07 May 2025 09:34: PM 2 Mins
अनीस खान ने 15 साल की लड़की का किया अपहरण, 7 महीने बाद मिली तो 2 महीने की प्रेगनेंट निकली लड़की  

नई दिल्ली: 18 सितंबर 2024 को दिल्ली की गीता कॉलोनी से एक 15 साल की नाबालिग लड़की अचानक लापता हो जाती है. जब पुलिस जांच करती है तो पता चलता है कि, लड़की के गायब होने में लोकल एरिये के राशन डीलर अनीस खान का हाथ सामने आता है, पुष्टि करने के लिए पुलिस अनीस खान के घर पहुंचती है तो देखती है कि वो भी 18 सितंबर से ही गायब है, फोन बंद है, घर पर गर्भवती पत्नी है, एक बेटा है. परिवार का कहना था कि उन्हें अनीस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फोन लगाने पर नंबर बंद मिलता है. नाबालिक को किडनेप करने वाला अनीस पुलिस के लिए एक पहेली बनता जा रहा था. पुलिस ने अनीस के पैतृक गांव में भी छापेमारी की लेकर वहां से भी उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. अनीस ने अपने पुराने नंबर को पहले ही बंद कर दिया था. और कोई भी डिवाइस वो इस्तमाल नहीं कर रहा था

इंस्टाग्राम की वजह से शिकंजे में आया

अनीस खान ने मोबाइल चलाना तो बंद कर दिया, लेकिन वो इंस्टाग्राम की दुनिया से दूर नहीं रह पाया, इसी का फायदा उठाते हुए पुलिस ने तीन संदिग्ध इंस्टाग्राम अकाउंट्स को मॉनिटर किया, इनमें एक अकाउंट फरवरी 2025 में पहले ही बंद किये जा चुके नंबर से बनाया गया था. इसी अकाउंट को देखते हुए पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया. जसमें पहले दिल्ली में छापेमारी की गई. उसके बाद पुलिस गुजरात पहुंचती है, लेकिन वहां भी अनीस का पता नहीं चलता है. गुजरात के बाद पुलिस को मध्य प्रदेश में अनीस के होने की खबर मिलती है. एक शख्स से अनीस ने हॉटस्पॉट लिया था. उसी इंसान ने पुलिस को इस अपहरण करन वाले के बारे में बताया. पुलिस को असली सफलता तब मिली जब ग्वालियर में किसी ने अपने घर के पास अनीस की पहचान की. और पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी.

2 महीने की गर्भवती मिली लड़की

जब पुलिस इस लीड को फॉलो करती हुई ग्वालियर पहुंचती है, जहां इस अनीस खान को दबोच लिया जाता है. लेकिन जब पुलिस 15 साल की मासूम को देखती है तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है. क्योंकि इस 2 बच्चों के पिता ने 15 साल की नाबालिग को गर्भवती कर दिया था. वो लड़की 2 महीने की गर्भवती हो चुकी थी. अनीस ने हर उस कनेक्शन को खत्म कर दिया था जिसके माध्यम से वो अपने परिवार के साथ संपर्क कर सकती थी. फिलहाल पुलिस ने लड़की को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया है, जबकि किडनेपर अनीस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Minor girl kidnapped Anees Khan kidnapped minor girl raped girl missing from Delhi crime in Delhi

Recent News