मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित दांडी आश्रम के आचार्य और सेवादार पर पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले किशोरों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं घटना के सामने आते ही दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसे लेकर महाकाल थाने में मंगलवार देर रात को ही एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं आश्रम के संचालक ने पुलिस बुलाकर आचार्य को गिरफ्तार करा दिया है, जबकि सेवादार अभी भी फरार है.
इसे लेकर महाकाल थान प्रभारी ने बताया कि बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले देवास, मंदसौर और राजगढ़ के तीन किशोरों ने आश्रम के अजय आचार्य और राहुल आचार्य के खिलाफ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वहीं इस मामले को लेकर राहुल आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और जबकि अजय आचार्य की तलाश जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आश्रम में संचालित होने वाले गुरुकुल में 19 बच्चों के साथ कुकर्म हुआ है. पीड़ित किशोरों ने पहले अपने परिजनों को इसकी शिकायत की और परिजन जब आश्रम पहुंचे व संचालक को उक्त हरकतों की जानकारी देकर विरोध किया तो मामला सामने आया.
काफी फेमस हुआ था राहुल
बता दें कि राहुल आचार्य उस समय फेमस हुआ था, जब पिछले वर्ष सतना की किशोरी के साथ ऑटो चालक के द्वारा दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद राहुल ने ही पीड़िता को शॉल ओढ़ाया था. उस समय राहुल ने ही बयान दिया था कि किशोरी के कपड़े फटे हुए थे और उसे बुरी हालत में देखने के बाद मैंने अपना शॉल उसे ओढ़ाया था व पुलिस को सूचना दी थी.