एकतरफा प्यारः लड़की ने रिजेक्ट किया love प्रपोजल, हैवान लड़के ने ले ली युवती की जान

Global Bharat 16 May 2024 11:02: AM 1 Mins
एकतरफा प्यारः लड़की ने रिजेक्ट किया love प्रपोजल, हैवान लड़के ने ले ली युवती की जान

कर्नाटक के हुबली में एक बड़ी वारदात सामने आई है. दरअसल, कॉलेज स्टूडेंट नेहा हिरेमथ की हत्या कर दी गई है. जानकारी मिली है कि यहां एकतरफा प्यार में पागल युवक ने 21 वर्षीय लड़की की हत्या कर दी.

बताया गया कि आरोपी विश्वा उर्फ गिरीश सावंत (23) सुबह 5 बजे करीब अंजलि अम्बिगेरा के घर पहुंचा. वहीं अंजलि ने दरवाजा खोला, तो गिरीश ने चाकू से वार किया. इसके बाद वह भाग गया. अंजलि की बहन के सामने यह हत्या हुई है.

पुलिस ने बताया कि गिरीश को पकड़ने के लिए टीमें बना दी गई हैं. अंजलि की बहन यशोदा ने कहा कि गिरीश पिछले कुछ समय से मेरी बहन अंजलि को परेशान कर रहा था.

उसने उससे प्यार करने की बात कही, लेकिन मेरी बहन ने मना कर दिया, जिसके बाद उसने मेरी बहन की जान ले ली. उसकी बहन ने बताया कि आरोपी लड़का बार-बार धमकी भी दे रहा था.

Recent News