Budget 2025: इस रंग की साड़ी में दिखी निर्मला सीतारमण, क्या है उनकी 8 साड़ियों की कहानी?

Deepa Bisht 01 Feb 2025 01:35: PM 1 Mins
Budget 2025: इस रंग की साड़ी में दिखी निर्मला सीतारमण, क्या है उनकी 8 साड़ियों की कहानी?

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री की साड़ी पर सबकी नजर थी. भारतीयता के रंगों में रंगी, पारंपरिक परिधान साड़ी में इस बार क्या खास होगा, धागों में किस प्रदेश की कहानी छिपी होगी इसका इंतजार सबको था.  पर्दा हटा और फिर वित्त मंत्री ने चौंका दिया. इस बार की साड़ी में भी बुनकरों का श्रम, हुनरमंदों का हुनर झलका. वित्त मंत्री ने इस बार क्रीम कलर की साड़ी पहनी है. 

Budget 2025 FM Nirmala Sitharaman Speech: Full Text of FM Nirmala Sitharaman  Speech Important Points

मंत्री सुबह करीब 8.50 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं. उनसे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मंत्रालय पहुंच गए थे.

Union Budget 2025 Live Updates: No Tax On Income Up To Rs 12 Lakh, Says Nirmala  Sitharaman

सीतारमण की साड़ी में खास संदेश होता है. रंगों का समायोजन उनकी समझ बूझ और व्यावहारिकता को दर्शाता है. 2024 के पूर्ण बजट में शांति और सुकून वाला रंग सफेद चुना था. मासूमियत का रंग भी माना जाता है.

Union Budget 2024: Read Finance Minister Nirmala Sitharaman's full speech -  India Today

सीतारमण ने सातवें बजट में अपने लुक को बेहद सादा, सहज और साधारण रखा. सोने की चेन- पेंडेंट, चूड़ियों और बिंदी से सशक्त महिला का लुक सुर्खियों में रहा.

Union Budget 2024: Nirmala Sitharaman To Present Historic 7th Budget On  Tuesday | What To Expect

इससे ठीक पहले 17वीं लोकसभा का अंतरिम बजट पेश करते हुए नीले रंग की साड़ी पहनी थी. इसमें भी वित्त मंत्री का हैंडलूम साड़ियों के प्रति प्यार हर बार की तरह नजर आया. उन्होंने नीले रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी थी. नीले रंग को शांति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. क्रीम और ब्ल्यू रंग की साड़ी में संदेश खास था. नारी शक्ति का वंदन दिखा (इसका उल्लेख बजट में था) तो उसका ठहराव भी. नीला बेस कलर था. जो शांति, स्थिरता, प्रेरणा या ज्ञान का प्रतीक होता है. यह विश्वसनीयता का प्रतीक भी होता है.

Budget 2024 speech full text: Read Nirmala Sitharaman's Interim Budget  speech | Business News - The Indian Express

क्रीम कलर को निर्मला सीतारमण का प्रिय रंग भी बताया जाता है. जैसे 2021 में उनकी पोचमप्ल्ली इक्कत सिल्क साड़ी में इस रंग की झलक थी तो 2022 में भी ऑफ व्हाइट का पुट था.

Budget 2021: Finance Minister Sitharaman allocates Rs 3,726 crore for  forthcoming Census - The Economic Times

2023 में वित्त मंत्री ने लाल रंग की साड़ी को चुना था. लाल रंग प्रेम, ताकत, बहादुरी, पैशन और प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जाता है. 2022 में,वित्त मंत्री को ओडिशा की बोमकाई साड़ी पहने देखा गया, जो सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनकी आसक्ति को दर्शाता है.

Union Budget 2023: Read Nirmala Sitharaman's full speech here - Hindustan  Times

साड़ी के में दिख रहे कत्थई रंग को दृढ़ता, सुरक्षा और निर्भरता का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाना जाता है. 2020 कोरोना का दौर था उस दौरान सुनहरे भविष्य का संकल्प दिखाती पीली साड़ी पहनी थी.

record | Union Budget 2020: Finance minister Nirmala Sitharaman sets  record, then cuts short Budget speech after feeling unwell - Telegraph India

2019 में मेजेंटा रंग की मंगलागिरी साड़ी पहनी थी. पहली बार बजट पेश करने वाली थीं और यहीं से ब्रीफकेस ने बहीखाते का रूप ले लिया था.

Finance Minister Nirmala Sitharaman presents Union Budget for 2019-20 -  Budget 2019 LIVE Updates

union budget 2025 budget 2025 news india budget 2025 nirmala sitaramaan saree nirmala sitaraman saree 2025 budget budget news Nirmala sitaraman

Recent News