Qadir Ghaziabad gangster: किसकी सरपरस्ती में कादिर ने ले ली पुलिसवाले की जान? एक चोर कैसे बना डॉन? अब योगी के एक्शन से मचा हड़कंप!

Abhishek Shandilya 26 May 2025 02:35: PM 2 Mins
Qadir Ghaziabad gangster: किसकी सरपरस्ती में कादिर ने ले ली पुलिसवाले की जान? एक चोर कैसे बना डॉन? अब योगी के एक्शन से मचा हड़कंप!
  • विकास दुबे की तरह भौकाल, आलीशान कोठी, अपराधी कादिर ने कर दी ऐसी भूल, उल्टा टांगेंगे योगी !
  • गिरफ्तारी के लिए पहुंची UP पुलिस, कादिर बैठा था तैयार, रात 12 बजे गाज़ियाबाद में तड़तड़ाई गोलियां!
  • किस नेता का ख़ास? कैसे बना इतना बड़ा डॉन? एक सिपाही की मौत! योगी के एक्शन से मचा हड़कंप!

Qadir Ghaziabad gangster: UP में योगी का कायदा चलता है, फिर भी कभी-कभी कोई ना कोई लक्ष्मण रेखा को पार करने की हिमाकत कर ही देता है! कादिर का कांड ऐसा है कि आधी रात ही योगी एक्शन का आदेश देते हैं! देर रात गाज़ियाबाद में फिल्म की शूटिंग की तरह नज़ारा हो जाता है! एक तरफ पुलिस की टीम, दूसरी तरफ गैंगस्टर कादिर और उसके गुर्गे! पुलिस को इस बात का आभास नहीं था कि कादिर को जैसे ही गिरफ्तार करेंगे वैसे ही गांव से निकलना मुश्किल हो जाएगा! देर रात पुलिस के वॉकी-टॉकी पर मैसेज आता है, कादिर के गांव में एक्स्ट्रा फोर्स भेजिए! यहां चारों तरफ से घेर लिया है! लेकिन तब तक देर हो चुकी थी! एक सिपाही के सिर पर गोली लग चुकी थी.

25 मई की देर रात करीब 12 बजे नोएडा पुलिस मंटा के घर गाज़ियाबाद में छापा मारती है. कादिर को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. अपनी गाड़ी में बैठाती है. लेकिन कुछ मिनट में ही कादिर के गुर्गे पुलिस को घेर लेते हैं. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है! जिसमें साफ देखा जा सकता है, मुहल्ले के लोग कादिर को बचाने के लिए पुलिस से पंगा लेते हैं! कादिर को छोड़ने का दबाव बनता है! उसी बीच फायरिंग और पथराव शुरू हो जाता है? तो क्या इस बात की जानकारी गांव में पहले ही पहुंच गई थी कि पुलिस कादिर को गिरफ्तार करने के लिए छापा मारने वाली है?

कौन है कादिर? जिसने योगी को ललकारा?

कादिर का भौकाल गाज़ियाबाद और नोएडा में खूब फैला है….कई मुकदमे दर्ज होने के बाद भी वो आराम से इस आलीशान कोठी में बैठकर अपना साम्राज्य चलाता था...कादिर उर्फ मंटा का कनेक्शन पश्चिम UP के कुछ बड़े माफियाओं से भी हो सकता है! वो मुसलमानों के लिए मसीहा बनना चाहता था. जब पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने की कोशिश की तो मंटा के लोगों ने पुलिस को घेर लिया, इस बात का ज़रा भी आभास नहीं था कि नज़ारा ऐसा हो जाएगा! कादिर एकदम फिल्मी स्टाइल में कहता है कि मुझे यहां से बाहर नहीं ले जा पाओगे! थोड़ी ही देर में उसकी बात सही हो जाती है! और पुलिस को उसके गुर्गों ने घेर लिया!

अब योगी की अदालत में ये केस चला गया है, योगी ने घर पर सैकड़ों पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया है, कादिर की तलाश चारों तरफ हो रही है? कादिर के घर पर बुलडोज़र चलाने का आदेश भी जारी हो गया है. कादिर के साथ अब जो होगा वो उसकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी! कादिर की जेल वाली फोटो भी जारी की गई है. अपनी उम्र से ज़्यादा अपराध करने वाले कादिर को किसका संरक्षण प्राप्त है? वो कैसे गाजियाबाद का नया किंग बन गया? अब योगी कुछ ही घंटों में बताएंगे कि ये नया UP है. यहां गलती की जा सकती है, लेकिन बचा नहीं जा सकता है! थाने पहुंचते ही उसकी अकड़ निकल गई है? उसका चेहरा साफ दावा कर रहा है कि उसने बड़ी हिमाकत की कड़ी सज़ा मिलने वाली है!

Qadir Ghaziabad gangster UP Crime News UP gangster Qadir Manta Ghaziabad police attack Global Bharat Tv

Recent News