नई दिल्ली: पान मसाला का एड करने को लेकर बॉलीवुड के मसहूर एक्टर्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर पर फंसते नजर आ रहे हैं. कंज्यूमर फोरम ने तीनों अभिनेतायों को नोटिस भेजा है. जयपुर के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में तीनों कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. आयोग ने तीनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर अभिनेताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
शिकायतकर्ता ने तीनों पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए ‘विमल पान मसाला’ का भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. शिकायत दर्ज होने के बाद तीन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. बता दें कि इन सितारों के द्वारा गुटखे का प्रचार करने के चलते समय-समय पर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर आवाज उठते रहे हैं. क्यों फिल्मी अभिनेता युवाओं के रोल मॉडल होते हैं और ऐसे प्रचार से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है.
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि यह शिकायत योगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई है. उन्होंने जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में पहुंचकर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई है. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने इसे लेकर स्थानीय मीडिया से जानकारी साझा की है.
उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मसहूर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसके तीनों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ को ‘विमल पान मसाला’ के कथित भ्रामक विज्ञापन करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इस एड में अभिनेताओं के द्वारा दावा किया जाता है कि पान मसाले के प्रत्येक दाने में केसर का स्वाद होता है.
शिकायतकर्ता योगेंद्र ने अभिनेता पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए पान मसाला का भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने आयोग से कथित भ्रामक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है.