बिहार में एक बार फिर पुलिसकर्मियों पर हमला, ASI और महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल

Amanat Ansari 28 Mar 2025 04:51: PM 1 Mins
बिहार में एक बार फिर पुलिसकर्मियों पर हमला, ASI और महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: बिहार में एक बार फिर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की खबर मिल रही है. ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां गुरुवार की रात बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. हमले में ASI और महिला सिपाही के घायल होने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स से जनकारी मिली है कि हमले के बाद एएसआई राम बाबू पासवान के दोनों हाथों को गंभीर रूप से चोट पहुंची है.

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि गया के परैया थाना क्षेत्र के परैयाखुर्द पंचायत स्थित मोबारकपुर गांव में एक युवक को बंधक बनाकर पिटाई की जा रही थी, जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस थी, लेकिन बंधक बनाने वाले लोग पुलिस से ही भिड़ गए और हमला कर दिया. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान थाना के चौकीदार सुरेश पासवान, उसका बेटा बैजनाथ पासवान एवं अन्य के रूप में की गई है.

आरोपी है कि चौकीदार सुरेश पासवान, उनके बेटे बैजनाथ पासवान एवं अन्य लोगों ने मिलकर परैया निवासी युवक आशिक कुमार को बंधक बना लिया था. उसके साथ आरोपियों के द्वारा पिटाई की जा रही थी. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आशिक कुमार को छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया. इस घटना में एएसआई राम बाबू पासवान, महिला सिपाही प्रिया कुमारी को गंभीर चोट लग गई.

तुरंत मामले की सूचना थाने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायल पुलिस कर्मियों ने बताया कि हम लोग बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने के लिए लिए गए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया, लेकिन हमलोग बंधक को छुड़ाने में सफल हो गए. वहीं अब एक और मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इन दिनों बिहार में कई पुलिसकर्मियों हमले की वारदात बढ़ गई है. आरा और मुंगेर में पुलिसकर्मी की हत्या तक कर दी गई है.

Bihar News Gaya News Police Attacked in Gaya ASI

Recent News