पाकिस्तान पर जल्द ही हो सकता है हमला, CDS अनिल चौहान और राजनाथ सिंह की बैठक में हुए बड़े फैसले!

Rahul Jadaun 27 Apr 2025 04:58: PM 1 Mins
पाकिस्तान पर जल्द ही हो सकता है हमला, CDS अनिल चौहान और राजनाथ सिंह की बैठक में हुए बड़े फैसले!

नई दिल्ली: पाकिस्तान पर हमले को लेकर भारत कोई जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि वो पहले चारों तरफ से दवाब बना रहा है, घाटी में मौजूद आतंकियों में खौफ पैदा किया जा रहा है, कूटनितिक तरीके से पाकिस्तान को पूरी दुनिया से अलग-थलग कर रहा है. जिसके बाद अब पाकिस्तान पर हमला करने की भी सगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यही जानकारी देने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने रक्षा मंत्री को युद्ध से जुड़ी हर जानकारी दी. इसके अलावा इस मीटिंग में ये भी चर्चा की गई कि भारत को किस मोर्चे से पाकिस्तान पर हमला करना चाहए. जिससे की दुश्मन देश को पहले ही प्रहार में ज्यादा चोट लगे.

रक्षा मंत्री के आवास पर हुई बैठक

सीडीएस अनिल चौहान इस बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे थे, जहां ये सारी चर्चाएं हुई हैं. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी सामने आ रही है कि आने वाले दो या तीन दिन में कभी भी पाकिस्तान पर हमला हो सकता है. इसीलए भारत अपनी आर्मी और बीएसएफ को लगातार जम्मू-कश्मीर में तो एक्टिव कर ही रहा है. इसके साथ ही राजस्थान और पंजाब से लगने वाले बॉर्डर पर भी बीएसएफ की एक्टिविटी काफी बढ़ा दी गई है.

गृह मंत्रालय पहुंचे BSF महानिदेशक

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का भी इस जंग में अहम योगदान रहने वाला है. यही वजह है कि बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे हैं. जहां वो गृह मंत्रालय में युद्ध की रणनीति पर चर्चा करेंगे. और बताएंगे कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स इस समय कहां-कहां मजबूत स्तिथि बनाए हुए है.

CDS Anil Chauhan meets Defense Minister Rajnath Singh India Pakistan war Pahalgam attack update terrorist's house blown up

Recent News