क्या बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार बदलेंगे पाला? इस बड़े सांसद के दावे के बाद अटकलें तेज़

Amanat Ansari 21 Oct 2025 03:46: PM 1 Mins
क्या बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार बदलेंगे पाला? इस बड़े सांसद के दावे के बाद अटकलें तेज़

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन एनडीए और महागठबंधन में खटपट की स्थिति भी साफ नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि चुनाव के बाद महागठबंधन टूट सकता है और एनडीए का हाल भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. महागठबंधन में कांग्रेस सहित अन्य दल आरजेडी से नाराज़ हैं, वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान की पार्टी से.

इन सबके बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. पप्पू यादव को कांग्रेस का समर्थक माना जाता है, और उनकी पत्नी अभी भी कांग्रेस पार्टी में हैं. हाल ही में पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को सच्चा सम्मान केवल कांग्रेस ही दे सकती है. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में सब कुछ सामान्य है, लेकिन एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है.

उनके मुताबिक, चिराग पासवान बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार को साइडलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बात नीतीश कुमार को भी समझ में आ चुकी है, क्योंकि वे मगध से हैं और राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में जो भी नाराज़गी है, उसे चुनाव के बाद दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार को पता चल गया है कि उनकी पीठ में छुरा घोंपा गया है.

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और चिराग पासवान मिलकर एक गुप्त एजेंडा चला रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार फिलहाल एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वे एनडीए से अपनी राह अलग कर सकते हैं. अंत में उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए से अलग होते हैं, तो उनके लिए कांग्रेस सबसे बेहतर विकल्प होगी, क्योंकि केवल कांग्रेस ही उन्हें सच्चा सम्मान दे सकती है.

Bihar Assembly Elections Pappu Yadav JDU Congress Nitish Kumar

Recent News