नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की राजनीति के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार मामला न तो चुनावी है और न ही किसी राजनीतिक बयान से जुड़ा हुआ है. बल्कि, यह सीधे उनके निजी जीवन और देश की सुरक्षा से जुड़ा है. राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अपने ही पति के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि राजा भैया के पास अवैध और बखतरनाक हथियारों का बड़ा जखीरा है. इनमें कुछ हथियार ऐसे हैं, जिनसे मास डिस्ट्रक्शन यानी बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती है.
राजा भैया की पत्नी भानवी ने कहा कि उन्हें पति की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. भानवी सिंह ने 3 जून को PMO में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पत्रक के माध्यम से बताया कि राजा भैया अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनके पास नाटो ग्रेड की जिगाना पिस्टल, ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल्स सहित कई हथियार हैं. यह मामला सिर्फ परिवार का विवाद नहीं बल्कि जन सुरक्षा क देश की आंतरिक शांति से जुड़ा हुआ है.
कमरे में चलाई थी गोली
भानवी ने आरोप लगाया कि उनके पति ने उनके खुद के लाइसेंसी हथियार को जबरन छीन लिए हैं. उन्होंने एक चौंकाने वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राजा भैया ने एक बार कमरे में गोली चलाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बच गई थी. PMO ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय को जांच का आदेश दिया है. गृह मंत्रालय इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगा.
कौन हैं भानवी सिंह?
भानवी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वह कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. 1995 में उनकी शादी भदरी रियासत के उत्तराधिकारी रघुराज प्रताप सिंह से हुई थी. शादी को करीब 30 साल हो चुके हैं और उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्ते पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं. भानवी अब दिल्ली में अलग रह रही हैं. 2022 में उन्होंने साकेत कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. कोर्ट में उन्होंने पति पर क्रूरता, मारपीट और अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे.