हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, कांग्रेस का सवाल- क्या पार्टी से निष्कासित करेगी भाजपा?

Global Bharat 15 Jan 2025 08:50: PM 1 Mins
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, कांग्रेस का सवाल- क्या पार्टी से निष्कासित करेगी भाजपा?

चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मामले पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह केस जांच का विषय है. कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पहले ही कह चुके हैं कि यह एक राजनीतिक स्टंट है.

बता दें कि हरियाणा में बीते साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने मोहन लाल बड़ौली को पार्टी की कमान सौंपी थी. उन पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि सिंगर रॉकी मित्तल और मोहन लाल बड़ौली ने हिमाचल प्रदेश के कसौली के एक होटल में उसके साथ गैंगरेप किया था. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बड़ौली और रॉकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं कांग्रेस ने आरोपी बीजेपी अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की है और भाजपा से निष्कासित करने की मांग की है. राजनीतिक लोगों पर आरोप तो कभी भी और कोई भी लगवा देता है. यह जांच का विषय है और इसके बाद सच सामने आएगा. पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा द्वारा हाई लेवल जांच की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज हुई है और जांच भी की जाएगी.

रणबीर गंगवा ने संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के सवाल पर कहा कि महाकुंभ का मेला ऐतिहासिक है और पूरे हिंदुस्तान की आस्था का केंद्र है. मंत्री ने आगे कहा कि जब भी हम ऐसे स्थान पर जाते हैं, तो एक नई ऊर्जा का संचार होता है. हरियाणा सरकार की पूरी कैबिनेट सात फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में जाएगी. महाकुंभ स्नान करने के बाद जब पूरी कैबिनेट वापस आएगी तो एक नई ऊर्जा के साथ प्रदेश के लिए काम करेगी.

haryana bjp president haryana bjp president mohan lal badoli hatyana rape case bjp haryana

Description of the author

Recent News