हाथरस में 7 साल की बच्ची से मुस्लिम लड़के ने किया रेप, गुस्साई भीड़ ने मस्जिद पर किया हमला

Amanat Ansari 16 Mar 2025 07:44: PM 1 Mins
हाथरस में 7 साल की बच्ची से मुस्लिम लड़के ने किया रेप, गुस्साई भीड़ ने मस्जिद पर किया हमला

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि रेप करने वाला आरोपी भी नाबालिग है. इसी बीच गुस्साई भीड़ ने एक मस्जिद पर हमला कर दिया और बत्थर बरसाए. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया और आरोपी को हिरासत में लिया.

पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची से दुष्कर्म की बात पता चलने पर गुस्साई भीड़ ने मस्जिद पर पत्थर फेंके और उसका गेट भी तोड़ दिया. हालात को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस के साथ हाथरस एसपी घटना स्थल पर पहुंचे. किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया गया. दावा किया जा रहा है कि बच्ची शनिवार रात को एक दुकान पर सामान लेने गई थी, जहां से आरोपी ने उसे उठा लिया और उसके साथ हैवानियत की.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन जब दुष्कर्म की बात पता चली तो आरोपी को हिरासत में लिया. इसी बीच रविवार को दोबारा हंगामा शुरू हो गया. भीड़ एक मस्जिद के पास जुटनी शुरू हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद पर पत्थरबाजी भी कर दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. मामला और न बढ़े इसके लिए कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. तभी स्थानीय विधायक प्रदीप चौधरी भी वहां पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया. घटना को लेकर एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा है कि स्थिति को नियंत्रित कर ली गई है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

hathras hathras rape case hathras rape hathras news hathras gangrape

Recent News