राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम किया जारी, प्राची सोनी ने किया टॉप

Global Bharat 20 May 2024 03:49: PM 1 Mins
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम किया जारी,  प्राची सोनी ने किया टॉप

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. वहीं जारी इस परिणा की टॉपर लिस्ट में खैरथल जिले की प्राची सोनी ने इतिहास रचते हुए 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

इस साल करीब 8,66,270 स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी थी. छात्र राजस्थान बोर्ड की प्रोविजनल मार्कशीट भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

सभी स्टूडेंट्स को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से मिलेगी. इसके लिए उन्हें स्कूल से ही कोऑर्डिनेट करना होगा. राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में प्राची सोनी ने टॉप किया है. उन्होंने साइंस स्ट्रीम से एग्जाम दिया था. उन्होंने कुल 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि प्राची सोनी खैरथल जिले के बीबीरानी के पास इकरोटिया गांव की रहने वाली हैं. नैनवा की प्रियंका गुर्जर ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ 12वीं आर्ट्स परीक्षा में टॉप किया है.

Recent News