उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज के 9 गांवों में रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि आवास विकास परिषद टाउनशिप के लिए इस जमीन को अधिग्रहण करेगा. इसे लेकर रजिस्ट्री कार्यालय में 9 गांवों की सूची भेजी गई है. अब मोहनलालगंज के चांद सराय, कासिमपुर, बिरुहा, हबुआपुर, मोअज्जम नगर, सठवारा, सिद्धपुरा, भटवारा पहाड़नगर टिकरिया, कबीरपुर, मगहुवा और बेलीगांव में कोई भी व्यक्ति जमीन नहीं बेच पाएंगे. यहां पर टाउनशिप के लिए जमीनें अधिग्रहित की जाएगी.
इसी के साथ आवास एवं विकास परिषद ने इन 9 गावों में जमीन अधिग्रहण की कवायद भी शुरू कर दी है. इसे लेकर मोहनलालगंज तहसील के उप निबंधक को जो सूची भेजी है, उसमें इन गांवों की जमीन के उन खसरा नंबरों का जिक्र है, जिस पर कॉलोनी विकसित की जाएगी. साथ ही अधिग्रहण के दायरे में आ रहे सभी गांव के किसानों को नोटिस भी भेजा जा चुका है.
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ज्यादातर किसान अपनी जमीन देने के लिए तैयार है. बता दें कि ये गांव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े हैं और सुलतानपुर रोड से भी इनकी दूरी कम बताई जा रही है. ऐसे में यहां कॉलोनी विकसित होना आसान हो जाएगा. साथ ही अधिकारियों को यह डर भी है कि कहीं योजना शुरू होने से पहले ही प्रॉपर्टी दलाल और निजी डिवेलपर इन जमीनों को खरीद कर रजिस्ट्री न करवा लें. अर्थात अधिग्रहण के समय दिक्कतें पेश आ सकती है.
इन पूर्वाग्रहों को लेकर ही मोहनलालगंज तहसील के सब रजिस्ट्रार को सभी 9 गांवों की सूची भेजी गई है, जहां की जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है. रजिस्ट्रार को भेजे गए पत्र के अनुसार, इन गांवों में धारा-28 के तहत जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. साथ ही किसानों को नोटिस भेजा जा रहा है और अधिग्रहण के लिए गजट भी प्रदर्शित कराया जा चुका है, ताकि कोई भी किसान अपनी जमीनें बेच नहीं पाए.