RJD नेता मनोज झा ने कहा- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दोनों चाहिए

Global Bharat 21 Jul 2024 10:40: PM 1 Mins
RJD नेता मनोज झा ने कहा- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दोनों चाहिए

राजद नेता मनोज झा ने कहा कि "बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जे की मांग जिसे कई लोग अवास्तविक कह देते हैं... जब बिहार और झारखंड का बंटवारा हुआ तब से ये मांग है... राजनीतिक दलों के अतिरिक्त बिहार को श्रम आपूर्ति का केंद्र समझकर केंद्र सरकार की जो नीतियां चलती हैं हम उसमें बदलाव चाहते हैं... हमें दोनों चाहिए, विशेष राज्य का दर्जा भी और विशेष पैकेज भी".

मनोज कुमार झा ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में यह मीटिंग एक दिखावा बनकर रह गई है. लेकिन पार्लियामेंट्री मीटिंग इस आधार पर नहीं चलती है. केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टी को भी साथ लेकर चलना चाहिए. उन्होंने देश के आम बजट को लेकर कहा कि यह आम बजट आम लोगों के लिए बनना चाहिए, खास लोगों के लिए नहीं.

जेडीयू नेता संजय ने ये कहा...

केन्द्र सरकार से अच्छे बजट की उम्मीद करते हुए जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने कहा कि हम सरकार से मांग करेंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले और हर बार उत्तर बिहार बाढ़ में डूब जाता है, जिसका मुख्य कारण है नेपाल बॉर्डर से आने वाला पानी. क्योंकि बिहार सरकार का आधा फंड तो उस बाढ़ से राहत देने और इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करने में लग जाता है. सरकार इसके लिए टेरिटरी में क्या काम कर रही है बताये और हमें विकास के लिए अच्छा बजट दे.

कांग्रेस सांसद मनोज ने किया समर्थन

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रतिक्रिया दी. मनोज कुमार ने कहा कि जब से बिहार के सीएम नीतीश कुमार बने तब से इनका मुख्य एजेंडा रहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार को देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का सांसद होने के नाते और मैं बिहार से आता हूं इसलिए मैं इसका स्पोर्ट करता हूं. बिहार को जितनी जल्दी हो सके विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.   

Recent News