13 शादी करन वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, किराए पर रखी थीं मां और मौसी

Rahul Jadaun 14 Apr 2025 03:51: PM 2 Mins
13 शादी करन वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, किराए पर रखी थीं मां और मौसी

हरदोई: उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को उसके गिरोह के साथ गिरफ्तार किया है. ये महिला अब तक 13 लोगों के साथ शादियां करके उन्हें ठग चुकी थी. हाला ही में इस गिरोह ने एक शख्स को शिकार बनाया था, जिसकी तहरीर पर इसे गिरफ्तार किया गया है.

शादी से पहले ही ठगा

शातिर महिला ने हाल ही में हरदोई के एक युवक नीरज गुप्ता को अपना शिकार बनाया था. नीरज की काफी समय से शादी नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहता था. जिसे पड़ोस के गांव बेहटी चिरागपुर में रहने वाले बाबा प्रमोद ने शादी कराने का आश्वासन दिया. और एक लड़की की फोटो दिखाई. नीरज को फोटो देखते ही लड़की पसंद आ गई. फिर दोनों की फोन पर बातचीत होने लगीं. लगभग एक महीने बात होने के बाद 20 फरवरी 2025 की तिथि शादी के लिए मुकर्रर कर दी गई. इसी दिन नीरज पहले मंदिर में जाकर लड़की से शादी रचाता है, जिसके लिए उसे करीब साढ़े तीन लाख के जेवर भी पहनाता है. मंदिर में शादी के बाद जब सभी लोग कोर्ट पहुंचते हैं, तो वहां से अचानक दुल्हन गायब हो जाती है. इस दौरान पड़ोसी गांव का बाबा प्रमोद भी फरार है. काफी देर इंतजार करने के बाद इन लोगों को समझ आ गया कि उन्हें ठगा जा चुका है.

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

शादी के नाम पर ठगी का शिकार होने के बाद नीरज ने पुलिस में इस लुटेरी दुल्हन की शिकायत दर्ज कराई. इसी केस में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आखिरकार इस गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन पूजा, बाबा प्रमोद और दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं पूजा की मां और मौसी बनती थीं. जबकि प्रमोद रिश्ता ढूंढने का काम करता था. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

अब तक 13 लोगों को बना चुकी है शिकार

लुटेरी दुल्हन से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं. पूजा ने पुलिस को बताया कि अक्सर ये लोग एसे लोगों को टारगेट करते थे, जिनकी शादी में समस्या हो रही है. पहले ऐसे लोगों को ढूंढा जाता था, फिर अपने जाल में फंसा कर उनके साथ शादी की जाती थी. और शादी वाली रात में ही पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिला कर, घर के अंदर जो भी पैसे जेवर मिलते थे उन्हें लेकर फरार हो जाते थे.

 

robbery robber bride hardoi merrig fraud robber bride gang

Recent News