छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया सैफ का हमलावर, पूरी कहानी 360 डिग्री घूमी

Global Bharat 18 Jan 2025 10:15: PM 1 Mins
छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया सैफ का हमलावर, पूरी कहानी 360 डिग्री घूमी

दुर्ग: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है. मुंबई पुलिस 16 जनवरी को तड़के उनके बांद्रा स्थित उनके घर पर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से उसे ढूंढ रही थी. मुंबई पुलिस के इनपुट पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरपीएफ ने उसे ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में पकड़ा. आरोपी का नाम आकाश बताया जा रहा है. वह मुंबई पुलिस को चकमा देकर मुंबई के बांद्रा इलाके से दुर्ग पहुंच गया.

जल्दी ही मुंबई पुलिस उससे पूछताछ करेगी. दुर्ग आरपीएफ के टीआई एस.के. सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस से एक फोटो प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोपी के दुर्ग की ओर आने की सूचना दी गई थी. इसके बाद आरपीएफ ने कई ट्रेनों में उसकी तलाश शुरू की और ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में उसे हिरासत में ले लिया. वर्तमान में आरोपी आरपीएफ की कस्टडी में है. मुंबई पुलिस जल्द ही दुर्ग पहुंचेगी और आरोपी से पूछताछ करेगी.

उल्लेखनीय है कि मुंबई के बांद्रा इलाके में 16 जनवरी को तड़के बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ था. इस हमले में अभिनेता के शरीर पर चाकू के छह घाव आए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को उनकी कई सर्जरी करनी पड़ी.

इसके बाद मुंबई पुलिस ने अलर्ट मोड में आते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 35 से ज्यादा टीमों का गठन किया. पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी तैनात किया गया था, लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका. इस बीच आरोपी को बांद्रा स्टेशन के पास एक होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कपड़े बदलकर टहलते देखा गया. इसके बाद पुलिस फिर से तलाश में जुट गई थी. 

Saif Ali Khan Saif Ali Khan attacker Saif Ali Khan Chhattisgarh Durg Saif Ali Khan

Description of the author

Recent News