सैफ पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शहजाद से बन गया था विजय, पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक

Global Bharat 19 Jan 2025 02:32: PM 2 Mins
सैफ पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शहजाद से बन गया था विजय, पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक मुंबई पुलिस ने जताया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है जो पुलिस के मुताबिक एक्टर के घर पर चोरी करने पहुंचा था. डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान (Attack on Saif Ali Khan) पर उनके आवास पर हमला किया गया.

चोरी के इरादे से घुसा था घर में...

पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है. डीसीपी के मुताबिक आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसे अदालत में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. हमें संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन फिलहाल हम जांच कर रहे हैं.

जांच के लिए पुलिस कस्टडी की मांग

इस बात का प्राथमिक प्रमाण है कि वह बांग्लादेशी है, उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं है. हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं. कोर्ट में आज उसे पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. डीसीपी दीक्षित गेडाम ने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया. वह अपने वर्तमान नाम विजय दास का उपयोग कर रहा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह यहीं रुका था.

50 से ज्यादा लोगों से हो चुकी है पूछताछ

कुछ दिनों तक मुंबई और फिर मुंबई के आसपास ही आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था. बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें लगाई गई थीं. 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर के हाथों अभिनेता सैफ अली खान घायल हो गए थे. वह खुद ही एक ऑटो में सवार होकर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी की गई थी.

चाकू का एक हिस्सा किया गया बरामद

मुंबई पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का एक हिस्सा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, यह चाकू सैफ अली खान के घर पर बच्चों के कमरे में मिला था. पुलिस ने चाकू को फोरेंसिक जांच और फिंगरप्रिंट के लिए भेजा है.हालांकि, पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आरोपी सैफ अली खान के फ्लैट में कैसे घुसा और वह वहां पहुंचा कैसे. मुंबई पुलिस ने मामले में अपनी जांच तेज कर दी है और अन्य राज्यों में भी आरोपी की तलाश जारी है. 

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Taimur Ali Khan Ibrahim Ali Khan Sara Ali Khan

Description of the author

Recent News