फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है. आई लव मुहम्मद (I Love Muhammad) के बैनर और पोस्टर से जुड़े विवाद पर कड़ा बयान देते हुए निशाना साधा है. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जब उर्दू और अरबी जानने वाला व्यक्ति अंग्रेजी में अल्लाह को पढ़ाने लगे तो यह समझ लेना चाहिए कि राजनीति किस दिशा में जा रही है. मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि भगवान भी राजनीति का शिकार हो गए हैं और अब अल्लाह को भी अंग्रेजी में प्रचारित किया जा रहा है.
दरअसल, यह मामला कानपुर से शुरू हुआ और बरेली में जाकर उग्र रूप ले लिया, जहां जुमे की नमाज के बाद कुछ युवाओं ने आई लव मुहम्मद लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कुछ ही समय में हिंसा में तब्दील हो गई. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की. इसके बाद धार्मिक माहौल को लेकर बहस तेज हो गई है. आरोप लगा कि ऐसे बैनर और नारे लगाकर समाज में उन्माद और दहशत फैलाने की कोशिश की गई. पुलिस की कार्रवाई से समर्थक पक्ष नाराज हुए. वहीं, विरोधी गुट ने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया.
विवाद पर यूपी सरकार संजय निषाद ने कहा कि जो लोग उन्माद फैलाते हैं, उनकी दवा सरकार कर रही है. त्यौहार तलवार से नहीं बल्कि संस्कार से मनाए जाने चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि जब किसी को संरक्षण मिलता है तो वह तलवार से त्यौहार मनाता है, लेकिन अब सरकार इस प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी. निषाद ने आगे कहा कि भारत को अमेरिका और चीन से जोड़कर देखने की कोशिश करने वाले देश खत्म हो गए और अगर यहां के कुछ लोग ऐसी राह पर चलेंगे तो उनका भी यही हाल होगा.