राहुल गांधी को संसद में INDIA का नेतृत्व करना चाहिए...’ संजय राउत ने जताई उम्मीद

Global Bharat 06 Jun 2024 04:22: PM 1 Mins
राहुल गांधी को संसद में INDIA का नेतृत्व करना चाहिए...’ संजय राउत ने जताई उम्मीद

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि “महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल...ऐसे राज्य हैं, जहां मोदी और शाह जी ने सबसे ज्यादा आतंक मचाया है. बहुत बड़ा आतंक मचाया है. महाराष्ट्र में तो सबसे ज्यादा, सबको परेशान किया है. सत्ता जो होती है, वो देश और जनता की सेवा और विकास के लिए होती है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बुजुर्ग नेता हैं. वो भगवान के 'अवतार' हैं. उनके (बीजेपी) पास बहुमत नहीं है फिर भी उनका आंकड़ा बड़ा है. इसलिए हमने कहा कि पहले आप उनके बाद हम. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में सरकार बनाने का जो दावा पेश किया है, उन्हें तीसरी 'कसम' लेने दीजिए. 

संजय राउत ने कहा, "तीसरी कसम के बाद चौथी कसम के बारे में हम सोच लेंगे. तीसरी कसम के बाद चौथी कसम की बात आएगी." यह पूछे जाने पर कि क्या इंडी गठबंधन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री पद का त्याग करने के लिए तैयार है, इसपर संजय राउत ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.

हमने पहले भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के पास अधिक संख्या है, लगभग 240 सीटें हैं. इसलिए हमने कहा 'पहले आप, उनके बाद हम'. राउत ने आगे तंज कसते हुए कहा कि वो पहले तीसरी कसम ले लें, फिर चौथी कसम के बारे में हम सोच लेंगे. संजय राउत ने इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश को नौटंकी करार दिया.

उन्होंने कहा कि ये सब यूपी के सीएम योगी पर दबाव बनाने और उन्हें संदेश देने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सब योगी को हटाने की साजिश है. आरएसएस को लेकर संजय राउत ने कहा कि मोदी और शाह ने सत्ता में रहते हुए संघ को भी खत्म करने का काम किया है. उन्होंने संघ का महत्व कम करने का काम किया और यह सब कुछ हमारी आंखों के सामने हो रहा है.

Recent News