आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जो समाज के हर वर्ग को झकझोर दी है. एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने एक युवती के साथ अभद्रता की सारी हद पार कर दी. रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी युवती को कार से उतरकर 5 हजार रुपए का लालच देकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, और मना करने पर पिस्टल निकालकर धमकी दी. युवती ने हिम्मत दिखाते हुए न केवल आरोपी को ललकारा, बल्कि पूरा वाकया मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आगरा में एक व्यक्ति ने युवती को तमंचा दिखाकर किया अश्लीलता
— Priya singh (@priyarajputlive) September 21, 2025
व्यक्ति ने युवती को जबरन अपने साथ ले जाने के लिए 5000 रुपये की पेशकश की।
जब युवती ने साफ मना कर दिया, तो आरोपी ने गुस्से में तमंचा निकाल लिया और उसे धमकाया। pic.twitter.com/z0E2R8llo2
घटना आगरा के सिकंदरा इलाके के राधा कुंज क्षेत्र में शाम के समय घटी. पीड़ित युवती एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी, तभी एक कार रुकी. कार में सवार दो युवकों ने युवती को आवाज लगाई और 5 हजार रुपए की पेशकश करते हुए उसके साथ चलने को कहा. जब युवती ने साफ मना कर दिया, तो आरोपी गुस्से में आ गया और तमंचा निकालकर उसे धमकाने लगा. लेकिन युवती ने डरने के बजाय आरोपी को खरी-खोटी सुनाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में युवती साफ कहती नजर आ रही है, "तुम्हें शर्म नहीं आती? टीचर होकर ऐसी हरकत?"
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान श्यामवीर सिंह के रूप में हुई है, जो मथुरा जिले के बलदेव स्थित एक विद्यालय में शिक्षक है. वह मूल रूप से मथुरा का निवासी है, लेकिन आगरा में रहता था. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा, "पीड़िता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उसकी पिस्टल और कार जब्त कर ली गई है." मामला दर्ज कर जांच जारी है.