आगरा में स्कूल टीचर की गंदी हरकत: युवती को 5 हजार में खरीदना चाहा, नहीं मानी तो पिस्टल दिखाकर धमकाया

Amanat Ansari 22 Sep 2025 12:55: PM 1 Mins
आगरा में स्कूल टीचर की गंदी हरकत: युवती को 5 हजार में खरीदना चाहा, नहीं मानी तो पिस्टल दिखाकर धमकाया

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जो समाज के हर वर्ग को झकझोर दी है. एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने एक युवती के साथ अभद्रता की सारी हद पार कर दी. रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी युवती को कार से उतरकर 5 हजार रुपए का लालच देकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, और मना करने पर पिस्टल निकालकर धमकी दी. युवती ने हिम्मत दिखाते हुए न केवल आरोपी को ललकारा, बल्कि पूरा वाकया मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

घटना आगरा के सिकंदरा इलाके के राधा कुंज क्षेत्र में शाम के समय घटी. पीड़ित युवती एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी, तभी एक कार रुकी. कार में सवार दो युवकों ने युवती को आवाज लगाई और 5 हजार रुपए की पेशकश करते हुए उसके साथ चलने को कहा. जब युवती ने साफ मना कर दिया, तो आरोपी गुस्से में आ गया और तमंचा निकालकर उसे धमकाने लगा. लेकिन युवती ने डरने के बजाय आरोपी को खरी-खोटी सुनाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में युवती साफ कहती नजर आ रही है, "तुम्हें शर्म नहीं आती? टीचर होकर ऐसी हरकत?" 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान श्यामवीर सिंह के रूप में हुई है, जो मथुरा जिले के बलदेव स्थित एक विद्यालय में शिक्षक है. वह मूल रूप से मथुरा का निवासी है, लेकिन आगरा में रहता था. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा, "पीड़िता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उसकी पिस्टल और कार जब्त कर ली गई है." मामला दर्ज कर जांच जारी है.

Agra News Agra Crime Crime News UP News

Recent News