Budhni Assembly by-poll: मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Assembly Seat) पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसी बीच कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस सीट को लेकर भाजपा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. दावा किया जा रहा है कि पार्टी शिवराज सिंह चौहान से जुड़े किसी नेता को टिकट दे सकती है. फिलहाल शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार में कृषि और ग्रामीण पंचायत जैसे अहम विभाग संभाल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश में सियासी चेहरा बनाने की तैयारी चल रही है.
बता दें कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा कर दी गई है, जहां अब उप चुनाव होने हैं. यह सीट शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है. वह यहां से लगातार 5 बार विधायक रह चुके हैं और 2006 के बाद यह पहला मौका है, जब बुधनी विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी यहां शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता को भुनाने की जुगात में है. दावा किया जा रहा है कि भाजपा यहां ऐसे उम्मीदवार पर दांव लगा सकती है, जो शिवराज सिंह चौहान के करीबी हों.
बता दें कि बुधनी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है, जो सीहोर जिले में स्थित है. यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पारंपरिक सीट मानी जाती है. शिवराज सिंह चौहान 1990 से इस सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं (कुछ अपवादों को छोड़कर) और इसी क्षेत्र से वे अपनी राजनीतिक यात्रा को राष्ट्रीय स्तर तक ले गए.
बुधनी विधानसभा सीट के प्रमुख बिंदु:
बुधनी विधानसभा सीट भाजपा के गढ़ के रूप में जानी जाती है, और राज्य के विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा है, खासकर कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में.