Sonam Raghuvanshi Arrest: वो 5 सबूत जिन्होंने खोला सोनम का “राज”, पत्नी की मक्कारी बनी राजा रघुवंशी की जान की दुश्मन!

Rahul Jadaun 09 Jun 2025 04:10: PM 3 Mins
Sonam Raghuvanshi Arrest: वो 5 सबूत जिन्होंने खोला सोनम का “राज”, पत्नी की मक्कारी बनी राजा रघुवंशी की जान की दुश्मन!

Sonam Raghuvanshi Arrest: एक नया कपल मेघालय हनीमून मनाने के लिए जाता है, अचानक वो गायब हो जाते हैं, काफी तलाशने के बाद पति का शव हजार सीढ़ियों नीचे खाई में मिलता है, ये मामले नेशनल बन जाता है, हर कोई जानना चाहता था कि आखिरकार इनके साथ हुआ क्या है, कई लोग इस विवाद में बांग्लादेश की बात भी करने लगते हैं, लोगों को लगने लगता है कि कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि बांग्लादेश का कोई गैंग इस लड़की को वहां उठा ले गया हो! लेकिन आखिरकार इस मामले में भी खुलासा होता है. और जो खुलासा हुआ उसने हर किसी को हैरान करके रख दिया. कई सारे ऐसे सबूत सामने आए जिन्होंने साबित कर दिया कि सोनम ने ही इस पूरे षणयंत्र को रचा था.

राज कुशवाहा के साथ सोनम का अफेयर

सूत्रों के हवाले से कई चौंकाने वाले खुलासे इस केस में हुए हैं, जिसमें सबसे अहम खुलासा है सोनम और राज कुशवाहा का अफेयर, बताया ज रहा है कि इंदौर के ही रहने वाले युवक राज कुशवाहा के साथ सोनम का लंबे समय से अफेयर चल रहा था, और यही पापी प्रेम राजा रघुवंशी की मौत का कारण बना, शादी के बाद भी प्रेमी के साथ रहने की चाहत में पति की हत्या करने की साजिश रचती है, और इस पूरे कांड को अंजाम दिलवाती है, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राज कुशवाहा के फोन से भी कई खुलासे हुए हैं, पुलिस के मुताबिक दोनों की बातचीत, कॉल और चैट्स में भी कई बातें सामने आई हैं.

खुद सोनम ही कराए थे हनीमून टिकट

पुलिस की जांच में एक बात ये भी सामने आई है कि हनीमून के लिए मेघालय जाने का प्लान खुद सोनम का ही है, उसी ने पति राजा रघुवंशी और अपना हनीमून टिकट बुक करवाया था, इससे ये बात और भी पुख्ता हो जाती है कि सोनम ने ये प्लान पहले से ही तैयार कर रखा था, वो चाहती थी कि मेघालय में जाकर राजा की हत्या इस तरह से की जाए कि इसे एक दुर्घटना की तरह दिखाया जा सके.

मारने के लिए दी सुपारी

अपने इस षणयंत्र को अमली जामा पहनाने के लिए सोनम ने कुछ लोगों को राजा की हत्या का कॉन्ट्रेक्ट भी दिया था, खुद पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है, इस हत्याकांड में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इस बात का भी शक है कि सोनम ने भाड़े के हत्यारों और अपने प्रेमी की मदद से ही राजा की हत्या करवाई थी.

गाइड ने खोले कई राज

इस पूरे केस में सबसे बड़ा ट्विस्ट उस समय आया था जब पुलिस टूरिस्ट गाइड तक पहुंची, क्योंकि इसी गाइड ने ये पुलिस को बताया कि इन दोनों के गायब होने के दिन तीन और लोग भी थे, जो इनके साथ थे, सूत्रों के मुताबिक गाइड ने ही ये भी बताया है कि जो लोग इस कपल के साथ थे वो हिंदी में बात कर रहे थे जिससे पुलिस का शक और बढ़ा कि शायद ये लोग सोनम के जानने वाले यानि कि इंदौर या आसपास के हो सकते हैं.  

टैटू से हुई थी शव की पहचान

जब इस कपल का फोन बंद हो गया तो घरवालों को चिंता हुई जिसके बाद सोनम और राजा के भाई मेघालय पहुंचते हैं, पुलिस से मदद लेते हैं, मामला लगातार चर्चाओं में रहने की वजह से काफी हाई प्रोफाइल हो जाता है, पुलिस और जांच एजेंसियों पर दवाब होता है, जिसके बाद 2 जून को मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास राजा रघुवंशी का शव मिलता है. पोस्टमॉर्टम में खुलासा होता है कि हत्या हुई है, जबकि हाथ पर बने राजा नाम के टैटू से शव की पहचान होती है, उसी के पास एक सफेद टीशर्ट मिलती है, जिसके लिए अंदाजा जताया जाता है कि ये सोनम की टीशर्ट है, इसके बाद पूरे देश में सोनम के लिए और भी ज्याद सहानभूति पैदा होने लग जाती है, कुछ लोग ये भी अंदाजा लगाते हैं कि कहीं सोनम को अगवा करके बांग्लादेश तो नहीं ले गए. लेकिन पुलिस के शक की सूई सोनम की तरफ भी घूम चुकी थी, और जब कुछ सबूत भी सामने आते हैं तो पूरा मामला खुल जाता है. प्रेमी गिरफ्तार होता है, सोनम खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण करती है, लेकिन अभी भी कई कड़ियां अनसुलझी हैं, जिनका खुलासा अभी भी होना बाकी है.

Sonam Raghuvanshi Arrest Meghalaya honeymoon Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Indore couple honeymoon case

Recent News