नई दिल्ली: मुंबई हमले के दोषी आतंकी तहव्वुर राणा की फ्लाइट थोड़ी देर में दिल्ली लैंड करने वाली है, दिल्ली में फ्लाइट की लैंडिंग पालम एयरपोर्ट पर होगी. यही वजह है कि पूरे एरिये में सुरक्षाबलों की हलचल बढ़ चुकी है. अमरेका से प्रत्यर्पित किए अतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को स्पेशल विमान से भारत लाया जा रहा है. ये विमान थोड़ी ही देर में दिल्ली पहुंचेगा, जहां NIA इस आतंकवादी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी, इसके बाद आतंकी राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसकी सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किये गए हैं. लेकिन जेल लेजाने से पहले तहव्वुर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां NIA इस आतंकवादी की कस्टडी की मांग करेगी
राणा पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
आतंकी तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ चुकी है, पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी किया था जिसमें उसकी तरफ से कहा गाया है कि "तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है, उसकी कनाडाई नागरिकता बहुत साफ है”.
इस बयान से ये बात साफ हो चुकी है कि पाकिस्तान अपने पाले हुए इस आतंकी से पल्ला झाड़ चुका है, चूंकि भारत में होने वाली पूछताछ में भी पाकिस्तान के कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. इसीलिए आगे होने वाली जिल्लत से बचने के लिए आतंक का आका कहा जाने वाला पड़ौसी मुल्क अपने ही आतंकवादी से मुंह फेर रहा है.